परासिया/शासकीय पेंचव्हेली स्नातकोत्तर महाविद्यालय परासिया की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सहयोग द्वारा महा वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें प्राचार्य डॉ. पी. आर. चंदेलकर एनएसएस अधिकारी गगन कुमार बारखानिया संतोषी रोमडे भौतिक विभाग से डॉ रामेश्वर तिवारी डॉ जितेंद्र गौतम देवेंद्र पवार वाणिज्य विभाग से ज्योति ब्रम्हे कला विभाग से श्रीमति प्रभाती अमरवंशी पवन कुमार नाग डा. ख्याति सोनी ने सहभागिता किया
जिसमें श्रीमती उर्मिला पंड्राम ANM गीता उईके ANM रंजना भलावी DEO विजय साहू DEO का योगदान रहा। महाविद्यालय का महा वैक्सीनेशन शिविर में लगभग 200 छात्र छात्राओं कोवेक्सिन एवं कोविडसिल मिलकर प्रथम वा द्वितीय डोज लगाया गया सभी छात्र छात्राओं ने वेक्सिन लगवा कर बहुत खुश नजर आए इस महा शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने मुख्य रूप से कोरोनायोद्धा के रूप में भूमिका निभाई जिसमें एनएसएस टीम लीडर मनेश भलावी स्वयंसेवक राधेश्याम धुर्वे अमित यादव आनंद बेलवंशी भगवानदास प्रशांत एवं स्वयंसेवीका लक्ष्मी कश्यप पूजा यादव निधि धुर्वे खुशबू साहू पूनम राजपूत ने कोरोनायोद्धा के रूप में योगदान दिया।