*डिंडौरी में श्रावण मास के तीसरे सोमवार को कांवड़ियों ने शिव जी का किया जलाभिषेक*
CCN/डिंडोरी ब्योरो रिपोर्ट
डिंडोरी/जिले भर में श्रावण महीने में शिवालयों में भगवान शिव का जलाभिषेक किया जा रहा है वहीं सोमवार के दिन भगवान शिव के मंदिरों में भक्तों की
कतारें लगीं हुई हैं,आपको बता दे कि कोरोना काल मे सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए डिंडौरी के शहपुरा में तीसरे सोमवार को करौंदी, बरगांव,बांकी ,अमठेरा समेत कई गांव के लोग मां नर्मदा-कनई संगम मालपुर और कोषमघाट पर देखने को मिले, जहां से सैकड़ो कांवड़ियों ने मां नर्मदा का पवित्र जल भर कर शिवालयों में भगवान शिव का जलाभिषेक किया आपको बता दे कि ग्राम करौंदी में सैकड़ो कांवड़ियों ने सोमेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए 30 किलोमीटर की पैदल यात्रा शुरू की। यह यात्रा मालपुर से डुंगरिया, अमेरा, पिपरिया मोड़,बड़झर,अमठेरा, बृजेश्वरी मंदिर, जनजाति कल्याण केन्द्र बरगांव होते हुए ग्राम करौंदी का भ्रमण कर सोमेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। हर गांवों में कांवड़ियों को जलपान करवाते हुए स्वागत किया गया। वहीं सभी कांवड़ियों का करौंदी के शिवशक्ति चौक में जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद कांवड़ियों ने मां नर्मदा के पवित्र जल से भगवान सोमेश्वर महादेव का विधि-विधान से जलाभिषेक किया। सोमेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को राजेश साहू के द्वारा रुद्राभिषेक का आयोजन भी किया गया था।
*गाजे-बाजे के साथ शिवालय पहुंचे कांवड़िए*
सोमवार के दिन भगवान शिव का जलाभिषेक बेंड बाजो के साथ हुआ। इसके अलावा जब कांवड़िए जल भरकर शिवालय जा रहे थे वही रास्ते मे क्षेत्रीय विधायक भूपेंद्र सिंह मरावी ने बृजेश्वरी मंदिर के पास कांवड़ियों का स्वागत किया,कांवड़ियों की ये यात्रा गाजे-बाजे के साथ सोमेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर पूरी हुई। जहां उन्होंने जल, बेल पत्र और फूल चढ़ा कर भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया।आपको बता दे कि सोमेश्वर महादेव मंदिर की स्थापना शिक्षक स्वर्गीय अयोध्या प्रसाद साहू ने करवाया था,जहां हर साल सावन के महीने में कांवड़ियों,का,जत्था,जलाभिषेक,करता है।
कांवड़ यात्रा के दौरान सभी कांवड़िए एक समान वेशभूषा पहने हुए थे। वहीं भगवान शंकर के वेष में पत्रकार भीमशंकर साहू, साधु-संत के वेष में कृष्णकुमार साहू, बिहारीलाल साहू, एडवोकेट निर्मल कुमार साहू आकर्षण का केन्द्र रहे इसके अलावा रविशंकर साहू, कृष्ण कुमार साहू,टेकेश्वर साहू, कुंजबिहारी साहू, विजय साहू,महेश साहू, अनीष साहू, टेकचन्द साहू, विवेक साहू, हरीश दुबे,टेकेश्वर दुबे, अनिल साहू,चैतन्य साहू समेत बड़ी संख्या में कांवड़िए कांवड़ यात्रा में शामिल हुए।