मुखिया के मृत्यु के तीन सप्ताह बाद भी नही मिली ,अंत्येष्टि सहायता राशि

 

सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं जिम्मेदारअधिकारी 

CCN/डिंडोरी

डिंडौरी | मध्यप्रदेश सरकार द्वारा हर बी पी एल परिवार में मुखिया या परिवार जन की मृत्यु होने पर काठी माटी एवं अंतिम संस्कार के लिए 5000 रूपए ग्राम पंचायत के द्वारा तुरंत अंत्येष्टि सहायता योजना के तहत दिए जाने का प्रावधान है। जबकि जनपद पंचायत बजाग अंतर्गत ग्राम पंचायत बजाग माल में एक गरीब परिवार में मुखिया की मृत्यु हुए आज तीन सप्ताह हो जाने के बाद भी आज तक उन्हें यह राशि प्रदान नहीं किया गया है। आपको बताते चलें कि आज ही के दिन 26/08/2021 दिन गुरुवार को गलिराम यादव उम्र 43 वर्ष की डेम में डूबने से मौत हो गई थी जिसकी पत्नी शिवकुमारी यादव इतने दिनों से ग्राम पंचायत के चक्कर लगाने को मजबूर है, पर हर बार उस महिला को पंचायत कर्मियों का सिर्फ बहाना ही हाथ आ रहा है। जो पैसा मृतक के परिजनों को उसकी मौत के तुरंत बाद अंतिम संस्कार के लिए मिल जाना था वह आज दिनांक तक ना मिलना पंचायत के चरित्र और चरितार्थ पर प्रश्न चिन्ह लगाती है?  महिला ने शासन प्रशासन से अनुरोध किया है कि मैं और मेरा परिवार जो मजदूरी करके अपना भरण-पोषण करते हैं, को सहयोग प्रदान किया जाए। वास्तविकता भी यह है कि महिला और उसके परिवार की माली हालत गंभीर है वह उसके दशगात्र और अंतिम संस्कार करने पर कर्जदार हो गई है और यह सहयोग हो सकता है कि कर्ज चुकाने में मददगार बनेगा।

डिंडोरी,बजाग से आनंद साहू का रिपोर्ट