– ग्रामीणों ने की कलेक्टर से की शिकायत
मामला जनपद पंचायत अमरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सक्का का
CCN, डिंडोरी ब्योरो रिपोर्ट
डिंडोरी। जनपद पंचायत अमरपुर अंतर्गत के सक्का अमरपुर मुख्य मार्ग के किनारे दबंगों के द्वारा अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है। बुधवार को ग्रामीणों ने कलेक्टर से षिकायत कर अवैध कब्जा को हटाने की मांग किया है। ग्रामीणों एवं युवा समीति सरई टोला के द्वारा षिकायत करते हुए बताया कि अनावेदक रामभजन कुडापे के द्वारा अवैध रूप से सक्का अमरपुर रोड किनारे कब्जा कर किराना एवं चाय की दुकान लगा लिया है, जो कि रोड से 5 फिट की दूरी पर किराना एवं चाय की दुकान रखा हुआ है। रोड के किनारे बनी नाली एवं कृषि विभाग के द्वारा लगाई हुई बोर्ड को उखाड़ कर दुकान लगा लिया है और बोर्ड को रोड के जस्ट किनारे गाड दिया है।
दबंगों पर गाली गलोच करने कर आरोप
ग्रामवासियों एवं युवा समिति सरई टोला के द्वारा समझाने गये तो गाली – गलोच करने लगा एवं महिलाओं के सामने गंदी – गंदी गाली देने का आरोप लगाया है। यह भी बताया कि दिन में चाय नास्ता बेचता है एवं रात मे शराब बेचता है। जिससे ग्राम सरई टोला में माहोल खराब हो रहा है। यह भी बताया कि कृषि विभाग के अधिकारी का देहांत हो चुका है। आरोप है कि चोकीदार के द्वारा मना करने पर गाली – गलोच करने लगा एवं युवा समिति सरई टोला के सदस्य गये तो उनके साथ भी बुरा बर्ताव करने लगा जिससे पूरे गांव के लोग परेशान है। अनावेदक एवं उसकी पत्नि दोनों मिलकर गांव वालों को परेशान करते है एवं गाली – गलोच कर वाद – विवाद करते हैं। ग्रामवासियों ने कलेक्टर से षिकायत कर अतिक्रमण हटाने की मांग किया है।