छिंदवाड़ा – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकौशल प्रान्त के छिन्दवाड़ा जिले की नगर इकाई की कार्यकारिणी घोषणा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलन किया गया। कार्यक्रम में छिन्दवाड़ा जिला संगठन मंत्री देवेन्द्र पनिका ने परिषद के कार्यपद्धतिए अचार पद्धति एवं कार्यक्रमों के संचालन की विस्तृत जानकारी कार्यकर्ताओं को दी। उंन्होने परिषद के आगामी दो वर्ष की कार्य योजना का भी विस्तार से वर्णन किया। उन्होने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की जब जब शैक्षणिक परिसरों में देशविरोधी गतिविधि होंगीए तब तब विद्यार्थी परिषद उसके विरोध में सड़कों पर उतरेगी । कार्यक्रम का आभार जिला संयोजक इंद्रजीत पटेल ने कियाण् नवीन दायित्ववानों में अभिषेक वैष्णव जी नगर अध्यक्षए यशवंत उइके नगर मंत्रीए 5 सह मंत्री जान्हवी कुमरेए तनुश्री डोंगरेए अर्पित रघुवंशीए लकी सराठेए अजय चंद्रवंशी एवं 2 नगर उपाध्यक्ष बनाये गएए नगर कार्यालय मंत्री रजनीश सोनीए नगर ैथ्ै अंकित सल्लामए राष्ट्रीय कलामंच ज्योत्सना कोलमकरए छब्ब् प्रमुख विशाल इरपाचीए एग्रिविजन प्रमुख आशुतोष चौहानए शोशल मीडिया अभिनव शुक्लाए महाविद्यालय कार्यप्रमुख अनिकेत तलवलकरए विद्यालय कार्य प्रमुख विशाल वर्माए व सौरभ चौधरीए आदर्श डोलेए वेदांत वर्मा अनमोल तिवारी कार्यकारिणी सदस्य बनाये गएण् कार्यक्रम का संचालन सर्वज्ञ नेमा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला सह संयोजक मनोज गौतमए भाग संयोजक उज्ज्वल पटेलए सन्नी बाथरेए पूर्व नगर मंत्री समीर दुबेए कुणाल शर्माए वीरेंद्र ठाकुरए उपस्थित रहे।