रक्त की कमी से फिर जूझ रहा बैंक, प्रतिदिन 40 यूनिट की डिमांड

CCN/कॉर्नसिटी

जान बचाने के लिए ब्लड की जरूरत पड़ रही है।

छिंदवाड़ा. जिला अस्पताल में डेंगू, चिकल सेल, थेलेसिनिया, एनिमिक, कैंसर, गायनिक एवं सामान्य मरीजों की संख्या बढ़ रही है। वहीं दूसरी तरफ इन मरीजों की जान बचाने के लिए ब्लड की जरूरत पड़ रही है। हर दिन लगभग 40 यूनिट ब्लड की आवश्यकता है जबकि जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में गुरुवार शाम तक 80 यूनिट ब्लड बचा था। रक्तदाताओं की कमी के चलते यह समस्या आ रही है। अगर यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में ब्लड बैंक खाली हो जाएगा और ब्लड की कमी से मरीजों की जान पर संकट आ जाएगा। ब्लड बैंक के अधिकारी भी इस बात से चिंतित हैं। वह प्रतिदिन समाजसेवी संगठनों से फोन कर रक्तदान करने की गुजारिश कर रहे हैं। हालांकि पिछले चार माह के आंकड़ों पर नजर डालें तो जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदाताओं की संख्या बढ़ी है, लेकिन यह वर्तमान स्थिति को देखते हुए प्रर्याप्त नहीं है। आंकड़ों के अनुसार जिले में जून माह में 566 लोगों ने रक्तदान किया। वहीं जुलाई माह में रक्तदान करने वालों की संख्या घट गई। इस माह में 538 लोगों ने रक्तदान किया। वहीं अगस्त माह में रिकॉर्ड टूटा और इस माह 884 लोगों ने रक्तदान कर जागरुकता का परिचय दिया। सितंबर माह मेंगुरुवार शाम 7 बजे तक 780 लोग रक्तदान कर चुके थे।

600 यूनिट स्टोरेज क्षमता
इस समय जिला अस्पताल में डेंगे सहित अन्य बीमारी के मरीज काफी आ रहे हैं, जिन्हें ब्लड की आवश्यकता पड़ रही है। जिला अस्पताल ब्लड बैंक के काउंसलर अविकांत बेले ने बताया कि ब्लड बैंक में कुल 600 यूनिट तक ब्लड स्टोरेज किया जा सकता है। नियम के अनुसार बैंक में ब्लड 35 दिनों तक स्टोर हो सकता है।

फैक्ट फाइल
माह यूनिट
जनवरी 702 यूनिट
फरवरी 621 यूनिट
मार्च 550 यूनिट
अप्रैल 244 यूनिट
मई 579 यूनिट
जून 566 यूनिट
जुलाई 538 यूनिट
अगस्त 884 यूनिट
सितंबर 780 यूनिट

एक फोन पर वैन पहुंचेगी आपके द्वार
जिला अस्पताल के ब्लड बैंक बैंक को शासन द्वारा ब्लड कलेक्शन ट्रांसपोर्टेशन वैन प्रदान किया गया है। जो भी रक्तदाता रक्तदान करता चाहते हैं वे फोन कर वैन अपने घर बुला सकते हैं। वैन में ही रक्तदाता रक्तदान कर सकता है। उसको जिला अस्पताल आने की जरूरत नहीं है। वैन सुविधा के लिए मो. 9109015155, 9424962190, पर संपर्क किया जा सकता है।

CCN/कॉर्नसिटी ग्रुप की अपील, बचाएं जान
रक्तदान महादान है। CCN/कॉर्नसिटी आप सभी से अपील करती है कि अगर आप सक्षम हैं तो रक्तदान करें। इस पुनित कार्य में आपकी भागीदारी समाज को सुरक्षित करेगी।