राजेन्द्र डोंगरे बने राष्ट्रीय महासंघ एस.टी./एस.सी./ओ.बी.सी./मायनुरिटी महासंघ के नगर निगम अध्यक्ष

छिंदवाडा  – राष्ट्रीय महासंघ एस.टी./एस.सी./ओ.बी.सी./मायनुरिटी महासंघ के जिला अध्यक्ष प्रेमनारायण उईके ने बताया कि आज महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रदेश महासंघ के निर्देशानुसार एवं जिला अध्यक्ष की अनुशंसा पर राजेन्द्र डोंगरे को राष्ट्रीय महासंघ एस.टी./एस.सी./ओ.बी.सी./मायनुरिटी महासंघ का नगर निगम अध्यक्ष सर्वसम्मति से मनोनित किया गया एवं संगठन को आगे बढाने एवं एसटी/एससी/ओबीसी समाज के कल्याण में कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया एवं नवनियुक्त नगर निगम अध्यक्ष ने भी सभी को भरोसा दिलाया कि राष्ट्रीय महासंघ एस.टी./एस.सी./ओ.बी.सी./मायनुरिटी महासंघ के नियमों को ध्यान में रखकर एसटी/एससी/ओबीसी/मानयुरिटी के समाज हित में कार्य करेंगे। श्री डोंगरे के नवनियुक्त होने पर महासंघ के पदाधिकारियों ने उन्हे बधाई प्रेषित की जिसमें महासंघ के जिला संरक्षक सुरेश कपाले, बलाराम परतेती, राकेश मसराम, रमेश डेहरिया, नेपालसिंह उईके, कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश डेहरिया, संजय पाण्डे, विनोद चौरे, ईश्वरदीप मराती, जिला सचिव सतीश डेहरिया, मनोज मर्सकोले, राजू विश्वकर्मा, पंचम अमरोदे, संतोष खातरकर, योगेश गवनेकर ने बधाईयॉ प्रेषित करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।