राष्ट्रीय सेवा योजना बाल संरक्षण साईकिल यात्रा के स्वयंसेवकों का किया सम्मान

कॉर्न सिटी न्यूज़। जुन्नरदेव

राष्ट्रीय सेवा योजना बाल संरक्षण साईकिल यात्रा जो छिंदवाड़ा से भोपाल लगभग 500 किलोमीटर की साइकिल यात्रा के स्वयंसेवकों को जिला राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉक्टर वाई के शर्मा, एनएसएस अधिकारी श्रीमती डॉ रश्मि नागवंशी मैम द्वारा श्रीफल और शॉल देकर सम्मान किया गया ।
रासेयो जिला समन्वयक डॉ बाय के शर्मा सर ने बताया कि इस यात्रा का नेतृत्व मनेश भलावी द्वारा किया गया था।

मनेश ने बताया कि इस यात्रा में उनके साथ राधेश्याम धुर्वे अजय बारस्कर प्रशांत रमेश सभी शासकीय पेचव्हेली स्नातकोत्तर महाविद्यालय परासिया शामिल हुए। इस यात्रा का उद्देश्य बाल संरक्षण के प्रति जनमानस को जागरूक करना था यहां यात्रा 26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस से प्रारंभ हुई थी और छिंदवाड़ा से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल तक पहुंची थी भोपाल में स्वयंसेवकों ने महिला बाल विकास विभाग बाल आयोग विभाग और उच्च शिक्षा मंत्री जी से भेंट कर बच्चों के प्रति समस्याएं प्रकट किए।रासेयो जिला समन्वयक डॉ वाई के शर्मा सर स्वयं सेवकों का मार्गदर्शन करते हुए कहां आप स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना सिद्धांत वाक्य को जीना सीख लिया सिद्धांत वाक्य” मैं नहीं आप “की भावना से कार्य कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।