राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की प्रदेश बैठक संपन्न*

 

*डिण्डौरी जिले से सम्मिलित हुए कार्यकर्ता*

CCN/डिंडोरी ब्योरो रिपोर्ट

डिण्डौरी :- विगत दिवस भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय भोपाल मे कोरोना की तीसरी लहर से बचाव हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवकों को बूथ स्तर पर प्रशिक्षण देने हेतु सभी संगठनात्मक जिलो के कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित की गई। अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी एवं महामंत्री तरूण चुग, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष वी.डी. शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत, प्रदेश महामंत्री व अभियान के प्रदेश प्रभारी शरदेन्तु तिवारी सहित प्रदेश पदाधिकारीगण उपस्थित रहें। उक्त बैठक मे कोरोना से बचाव संबंधी जानकारी जिले के कार्यकर्ताओं को दी गई। इस अभियान का उद्देश्य हर गांव तक स्वयंसेवकों को कोरोना से बचाव संबंधी प्रशिक्षण देना व चिकित्सकों का सहयोग लेकर लोगो को जागरूक करना व पीडि़तो की सहायता करना है। उक्त बैठक मे जिले से पवन शर्मा, आशीष सोनी, आशीष वैश्य, अविनाश छावड़ा उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।