15°C New York
April 19, 2025
रासेयो स्वयं सेवक ने नन्ही बच्ची को गरम स्वीटर दिलाया
छिंदवाड़ा

रासेयो स्वयं सेवक ने नन्ही बच्ची को गरम स्वीटर दिलाया

CCN
Nov 7, 2021

CCN/कॉर्नसिटी

छिंदवाड़ा। शानिवार की रात्रि को एक बच्ची अपने पिता जी के साथ गाड़ी से छिंदवाड़ा से बटका खापा जा रहे थी जो कि बच्ची ने गरम पकड़े नही पहनी थी जिसकी वजह से वह ठंड काप रही थी। यह दृश्य पीजी छिंदवाड़ा कालेज के राष्ट्रीय योजना के स्वयं सेवक आशीष डेहरिया ने देखा तो बच्ची के पिता को बोले की भैया ठंड बहुत है और बच्ची गरम कपड़े नही पहनी है जिसके कारण वह ठंड काप रही है। बच्ची के पिता बताया कि मेरे पास कुछ भी पैसे नही है हम बटकाखापा जा रहे है छिंदवाड़ा से इलाज करा कर लौट रहे है, तो तुरंत श्री डेहरिया ने सिगोड़ी के एक दुकान से बच्ची को गरम स्वीटर दिलाया और नास्ता भी कराया फिर बटकाखापा पहुचाया। एनएसएस के सिद्धांत वाक्य नॉट मी बट यू अर्थात मैं नही आप  (मेरे से पहले आप)  को चरितार्थ किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अभिताप पांडे, कार्यक्रमा अधिकारी द्वय डॉ. जगमोहनसिंह पूषाम, प्रो. महेन्द्र साहू, महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉॅ. निधि डोड़ानी एवं पूर्व टीम लीडर दिनेश साहू, वरिष्ठ स्वयं सेवक शिवसिंग डेहरिया, टीम लीडर चंचलेश डेहरिया, सहायक टीम लीडर ललित साहू, सतीश धुर्वे, बलराम उइके, आनंद वर्मा, रोहित डेहरिया, दीपक साहू, प्रशांत साहू, विवेक सरेयाम, दिलीप भन्नारे, प्रदीप डेहरिया, केशव डेहरिया, राजा उईके, समीर दुबे, विक्की उइके, सुष्मिता उइके, रामप्यारी धुर्वे, रूपवती उइके, आरती मुर्राफे  आदि ने प्रशंसा की।