*नागरी ग्राम मैं लगाया गया शिविर 46 लोगों की जांच की गई एवं दी गई दवा*
CCN/डेस्क
*प्रीतम सिंह की रिपोर्ट*
तामिया /आज दिन शुक्रवार को नागरी ग्राम में आर.ए.आर. आई. आयुर्वेद ग्वालियर द्वारा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 46 लोगों की जांच की गई एवं उनका उपचार किया गया आयुर्वेदिक संस्था द्वारा महीने में तामिया विकासखंड की 6 गांव में आर .ए. आर. आई ग्वालियर संस्था द्वारा झील पिपरिया जोगीमुआर नागरी खुलसान मुत्तोर लहगडुआ ग्रामों में लगाया जा रहा है स्वास्थ्य शिविर एवं सभी लोगों का स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है एवं दवाओं का वितरण भी किया जा रहा है संस्था द्वारा गांव में घर घर जाकर बीमारी की जांच की जा रही है इस मौके पर संस्था के डॉ. इरफान खान भीम बहादुर थापा दिलीप कुमार राहुल कुशवाह स्टाफ संस्था की तरफ से कार्य कर रहे हैं