वन विभाग के कर्मचारियों की गुंडागर्दी बुजुर्ग महिलाओं को बेरहमी से पीटा

CCN/छिंदवाड़ा /तामिया

तामिया ब्लॉक के देलाखारी रेज के टाईगर रिजर्व के वन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों की गुडांगर्दी बुजुर्ग महिलाओ को बेरहमी से पीटा इस प्रकार का पहला मामला नही है जब टाईगर रिजर्व के कर्मचारियों ने इससे पहले भी वन क्षेत्र मे रहने वाले ग्रामीणो की पिटाई कर फर्जी मामला बना जेल पहुचाने का काम किया मामला सिताडोगंरी के चोपना गावं मे फारेस्ट विभाग के अधिकारी किसी पुराने मामले मे वारंट तामिल करने गये हुऐ थे वन विभाग के कर्मचारियों के दा्रा अभ्रद भाषा बोलने से महिलाएं ने विरोध किया जबाब मे वन कर्मचारियों ने लाठियो से महिलाओं पर हमला कर दिया जिससे महिलाओं को चोट आई 100डायल करने पर माहुलझिर पुलिस मौके पर पहुंची और बलवा होने से रोका दोनो पक्षो को डायल 100 की मदद से तामिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तामिया मुलाहजा कराने लाया गया फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही।……संवाददाता, आकाश मँडराह