विकलांग प्रमाण पत्र पाकर खुश हुई कुसुम सल्लाम!

छिंदवाड़ा ,कॉर्न सिटी न्यूज़ 

छिंदवाड़ा। प्रगतिशील विकलांग कल्याण सेवा समिति के जिला अध्यक्ष राजा मंसूरी के जिला कार्यालय में 10 फरवरी को पहुँची थी कुसुम सल्लाम!जहाँ उसने बताया था कि वो 4,5 सालों से जिला अस्पताल के चक्कर काट रही है मगर उसका विकलांग प्रमाण पत्र नही बन रहा है!जिला अध्यक्ष राजा मंसूरी द्वारा कुसुम को विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने का आश्वासन दिया गया था!जो आज पूरा हुआ!स्वयं जिला अध्यक्ष राजा मंसूरी एवं हबीब मंसूरी जिला अस्पताल पहुँचे और डॉक्टरों द्वारा कुसुम सल्लाम का मेडिकल चेकअप करवाकर तुरंत विकलांग प्रमाण पत्र बनवाया!प्रमाण पत्र पाकर कुसुम सल्लाम बहुत खुश नज़र आई!जिले के जिन दिव्यांगो को जो भी समस्या है वे अपनी समस्याओं को लेकर जिला कार्यालय में जाकर जिला अध्यक्ष राजा मंसूरी को अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं!कार्यालय प्रति गुरुवार को दोपहर 12 से 3 बजे तक ही खुलता है!कार्यालय वार्ड नं.39 विवेकानंद कॉलोनी नैय्यर फर्नीचर के पीछे हैं!