विद्युत विभाग कि लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा
– वयक्ति की मौके पर ही हुई मौत
– युवक की मौत को लेकर गांव में शोक एवं ग्रामीणों में विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर आक्रोश
– पहले भी हुए है दो बड़े हादसे
जुन्नारदेव :- संतोष आमरे ,,,, जुन्नारदेव थाना के अन्तर्गत लगभग 12 कि. मी. दूरी पर ग्राम बिलावरकला का मामला सामने आया है जिसमे विधुत विभाग की बडी लापरवाही से गाँव के एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमे युवक 11 केवी के हाईवोल्टेज करंट की चपेट मे आ गया | शुक्रवार को प्रातः लगभग 10:00 बजे युवक अपने घर के साथ लगे खेत में घूमने के लिए जा रहा था जहां पर अपने खेत पर कुछ जानवरों को फसल खाते देख उनको भगाने के लिए जा रहा था लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से वह 11kv की लाइन जमीन से कुछ ही उचाई पर झूलती विद्युत तारों की चपेट में आ गया कुछ ग्रामीण वहां घटनास्थल पर मौजूद थे जिन्होंने यह हादसा होते देखा एवं उनके परिजनों को खबर देकर घटनास्थल पर बुलाया लेकिन परिजन कुछ कर पाते इससे पहले ही मौके पर ही युवक की मौत हो चुकी थी ओर वह अचेत अवस्था मे जमीन पर गिरा पड़ा था,
1- पहले भी घटनास्थल पर हुए दो हादसे ;- पहले भी गांव की एक बच्ची के बाल 11 केवी के हाई वोल्टेज के चपेट में आने से बच्ची के बाल जल गए थे और वह हादसा होते-होते बच गया एवं दूसरा हादसा गांव की ही एक गाय को 11 केवी का झटका दे चुकी है यह हादसा भी होते होते टल गया यह 11000 की हाई वोल्टेज लाइन से वहां बड़े हादसे को न्योता दे रही थी और वहां 100 किलोमीटर की दूरी पर आम का पेड़ लगा है जहां पर गांव का कोई भी नागरिक आम खाने के लिए वहीं पर से जाते हैं
– दो बार शिकायतों के बाद भी नहीं हुआ कोई निराकरण
:- खेत मालिक ने दो बार पहले भी विद्युत विभाग को शिकायत की थी जिस पर ध्यान नहीं देने पर खेत मालिक के द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की गई थी जिसमे सीएम हेल्पलाइन भी कोई कार्रवाई ( निराकरण ) नहीं किया गया
3- सीएम हेल्पलाइन की शिकायत वापस लेने के लिए खेत मालिक पर बनाया गया दबाव
:- खेत मालिक के द्वारा 2 बार बडे हादसे होने से बचे जाने पर एवं लाइन ऊंची नही होने पर सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत दर्ज की गई जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई एवं विद्युत विभाग द्वारा इन पर दबाव बनाया गया कि किसी भी प्रकार से वे लोग अपनी शिकायत सीएम हेल्पलाइन से वापस ले ले जिसके लिए बिना कारण रिकवरी का मामला उठाया गया और एक लाख की रिकवरी है तुम्हारे ऊपर ऐसा दबाव बनाया गया जिससे यह सीएम हेल्पलाइन से अपनी शिकायत वापस ले लेकिन इनकी शिकायत पर कोई भी निराकरण इन लोगों को नहीं दिया गया जिसमें ग्रामीणो का भी कहना है कि शिकायत वापस लेने के लिए विधुत विभाग द्वारा जबरन दबाव बनाया जा रहा है
युवक के शव को विधुत विभाग कार्यालय के सामने रखकर किया गया प्रदर्शन
विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण परिजन एवं ग्रामीण आक्रोश में है जिसकी शिकायत करने पर झूठी रिकवरी एवं हादसे विद्युत विभाग की जवाबदारी में बरती गई लापरवाही सामने आई जिसमें ग्रामीण जनों ने विद्युत विभाग कार्यालय के सामने शव को रखकर प्रदर्शन किया गया जहां पर तहसीलदार रेखा देशमुख एवं थाना प्रभारी के समक्ष ज्ञापन दिया गया आक्रोश में ग्रामीणों द्वारा यह कहा गया कि विधुत विभाग की लापरवाही के कारण आज यह बड़ा हादसा हुआ है जिसमें युवक की मौत हो गई ग्रामीणों का कहना है कि इस बड़े हादसे का होने का विद्युत विभाग द्वारा बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था ऐसे कई कारणो को जाहिर करते हुए ग्रामीणों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया एवं विधुत विभाग की लापरवाही को बताया जिसमें एक गांव के प्रतिभाशाली एवं होनहार युवक की मौके पर ही मौत हो गई इसका जवाब दार विद्युत विभाग को ग्रामीण वासी पूरी तरह से मानते हैं जिसके चलते ग्रामीणों ने कार्रवाई करने की मांग की है |
इनका कहना है,,,,,,,,,
मुझे शिकायत प्राप्त हुई थी जिसकी जांच मेने कराई है खेत मालिक द्वारा उत्खनन कराया गया जिससे डिस्टेंस कम हो गया जिसकी जांच कर इन्हें नोटिस पहुचाया गया जिसको लेने से इनकार कर दिया गया जिसकी फुटेज एवं रिसीव तहसीलदार एवं एस डी, एम , जुन्नारदेव ,एवं थाना प्रभारी को दिया गया है ,,,,,,
जूनियर इंजीनियर ,,,,डिक्सन सिंह विधुत विभग जुन्नारदेव