शांतिपूर्वक कराने प्रशासन से अपील की
छिंदवाड़ा – संत रविदास समिति के जिला अध्यक्ष पद की उम्मीदवार अरूणा तिलंते ने दिनांक 29 सितंबर को एस. डी. एम. छिंदवाड़ा को आवेदन देकर दिनांक 02 अक्टूबर 2021 दिन शनिवार को होने वाले निर्वाचन को शांति पूर्वक संपन्न कराने की अपील जिला प्रशासन से की है । उन्होनें बताया कि समाज में पहली बार जिला स्तरीय सामाजिक लोगों के द्वारा मतदान करके अध्यक्ष चुनने का निर्णय समिति में विगत एक माह पहले लिया गया, समाज के वरिष्ठ लोगों के द्वारा ये निर्णय लिया गया कि सामाजिक व्यक्ति अपना जाति एवं आधार दिखाकर मतदान कर सकेंगे। चुनावी प्रक्रिया विधिवत तरीके से संपन्न कराया जा रहा था ,समिति के द्वारा सारी प्रक्रियाओं को निभाते हुए चिन्ह आवंटन किए गए एवं प्रचार प्रसार के लिए कहा गया । हमारे द्वारा पूरे जिले में ग्राम स्तर तक प्रचार प्रसार कर समाज के प्रत्येक व्यक्ति को चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। परन्तु समाज के कुछ असामाजिक तत्वों के लोगों द्वारा चुनाव में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है एवं प्रशासन का गुमराह करने के लिए कई तरीके के प्रयास किये जा रहे हैं । इसलिये उन्होनें प्रशासन से निवेदन किया है कि सामाजिक चुनाव 2 अक्टूबर 2021 को सम्पन्न होना हैं उसे प्रशासन की गाईड लाइन एवं निगरानी में शांति पूर्वक संपन्न कराये जायें ।