सट्टा पट्टी के साथ पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

खबर का असर
लोकेशन, तामिया,पाण्डुपिपारिया


संवाददाता, आकाश मँडराह

CCN/छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा/तामिया।।तामिया क्षेत्र में चल रहा था सट्टे का कारोबार,आज छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के निर्देशन में तामिया थाना प्रभारी ने सट्टा माफिया के खिलाफ मोर्चा खोला जिसमे ग्राम पाण्डुपिपरिया में अंक लिखने वाले सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।जिसके पास से 1435 रुपये बरामद किए।आरोपी शिवकुमार नामक युवक के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 4 क के तहत कार्रवाई की।बता दे कि आये दिन जुआ सट्टे के मामले सामने आ रहे।जिसे संज्ञान में लेकर थाना की टीम ने दबिश थी पुलिस की इस कार्यवाही से तामिया क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की प्रसंशा हो रही। इस कार्यवाही में तामिया थाना प्रभारी प्रीतम तिलगाम ,उपनिरीक्षक महेश कुमार अहिरवार, प्रधान आरक्षक रमेश उइके,आरक्षक अलकेश नागले,सैनिक आयूब खान कार्यवाही में मौजूद रहे