समनापुर महाविद्यालय बना जिला स्तर कबड्डी विजेता

CCN/डिंडोरी

समनापुर/शासकीय महाविद्यालय कॉलेज समनापुर की छात्राओं ने कबड्डी प्रतियोगिता में हुए विजेता,शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता जो चंद्र विजय महाविद्यालय डिंडोरी में आज दिनांक 18 ,12, 21,आयोजित की गई जिसमें जिले की 8 टीमों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच शासकीय महाविद्यालय समनापुर और शासकीय चंद्र विजय महाविद्यालय डिंडोरी के बीच खेला गया प्रतियोगिता में समनापुर महाविद्यालय की छात्राओं ने चंद्र विजय अग्रणी महाविद्यालय डिंडोरी की महिला टीम को फाइनल मुकाबले में प्राप्त किया इसको पन 40- 31 रहा कार्यक्रम के अध्यक्ष चंद्र विजय महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एस के बर्मन और मुख्य अतिथि एस पी मिश्रा सर रहे महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा संभाग स्तर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के लिए सभी चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दी उक्त प्रतियोगिता में डिंडोरी जिला से डिंडोरी जिला से क्रीडा अधिकारी सचिन तिवारी अमरपुर शिवराम नंदवंशी समनापुर रामायण वर्मा गाड़ासरई अरविंद डेहरिया बजाग अलका अवस्थी जितेंद्र सिंह और आमिर खान द्वारा प्रतियोगिता का सफल संचालन किया गया…..ब्यूरो चन्द्रिका यादव।