ग्राम पंचायत रमपुरी के सरपंच, सचिव की मनमानी,गुणवत्ताहीन सीसी सड़क निर्माण कर निकली स्वीकृति से अधिक राशि
सड़क की गुणवत्ता पर उपयंत्री ने उठाये थे सवाल लेकिन सरपंच सचिव नहीं माने हो गया भुगतान
CCN/डिंडोरी
अमरपुर / अमरपुर जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रमपुरी में जहाँ 15 वें वित्त आयोग से बनने वाली सी सी सड़क की गुणवत्ता पर उपयंत्री ने सवाल उठाते हुये 23 अक्टूम्बर 2021 को सरपंच – सचिव को स्वलिखित पत्र जारी कर सीमेंट कंक्रीट मार्ग लोकसिंह के घर से आंगनबाड़ी तक की गुणवत्ता को लेकर लेख किया था कि उन्होंने 23 अक्टूम्बर को निर्माणधीन मार्ग का निरीक्षण किया,जिसमे उन्होने पाया कि निर्माणधीन उक्त सड़क की गुणवत्ता अत्यंत खराब थी।एवं निर्माण कार्य के उपयोग मे ली गई गिट्टी में मिट्टी अधिक मात्रा में मिली हुई थी,जिसके चलते कांक्रीट की गुणवत्ता खराब पाई गई।और तो और उक्त सी सी सड़क के निर्माण में बाइब्रेटर का उपयोग भी नही किया गया व तराई करना भी नही पाया गया था।पुनः निर्माण के दिये थे आदेश — पत्र में उपयंत्री ने सरपंच – सचिव को आदेशित किया था कि गुणवत्ता हीन सड़क को उखाड़कर पुनः विधिवत बाइब्रेटर का उपयोग करते हुये कांक्रीट कार्य किया जाये।लेकिन बावजूद इसके सरपंच – सचिव ने निर्माण कार्य जारी रखा और उपयंत्री के मूल्यांकन किये बगैर ही मटेरियल के नाम पर 3.80 लाख और मजदूरी भुगतान के नाम पर 60 हजार की राशि आहरित कर ली। क्यों और कैसे यह तो उपयंत्री महोदय भी नही बता पाये।लेकिन सूत्रों के हवाले से जो जानकारी प्राप्त हो रही है,उसमे निर्माण कार्य के लिए 4 लाख रुपयों कि ही स्वीकृति दी गई थी,किन्तु यहाँ तो भुगतान 4.40 लाख तक पहुंच गया है।बहरहाल जब इस संबंध में सचिव के मोबाइल पर जानकारी चाही गई तो उन्होंने फोन रिसीव ही नही किया।
इनका कहना है मैंने सीसी सड़क मैं रोक लगाया था लेकिन सरपंच सचिव नहीं माने बिना मूल्यांकन की राशि निकाली गई उपयंत्री अमित ननोटे जनपद पंचायत अमरपुर