सांसदों को निलंबित करने पर राष्ट्रीय महासंघ छिंदवाड़ा ने विरोध जताया

 

*निलंबित किए गए सांसदों को अथावत करने की मांग की*

CCN/chhindwara

छिंदवाड़ा/ ST. SC. OBC. माइनिरिटीज राष्ट्रीय महासंघ छिंदवाड़ा के जिला अध्यक्ष प्रेमनारायण उइके संगठन संरक्षक सुरेश कपाले एवं जिला प्रवक्ता विनोद चौरे ने बताया कि राष्ट्रीय सांसद आदरणीय राजमणि पटेल एव अन्य सांसदो को निलंबित करने के कारण राष्ट्रीय महासंघ छिंदवाड़ा ने राष्ट्रपति जी को विरोध जताते हुऐ कहा कि किसान के हित में बात करने के कारण सांसद राजमणि पटेल एव अन्य सांसदों को निलंबित किया गया राष्ट्रीय महासंघ छिंदवाड़ा के द्वारा उन्हें सीघ्र ही यथावत किया जाने की मांग की गई हैं।……प्रीतम सिंह की रिपोर्ट