CCN/कॉर्नसिटी
छिंदवाड़ा:- सांसद नकुल नाथ ने नगर सहित पूरे जिले में तेजी से बढ़ते डेंगू व मलेरिया रोग तथा इस गंभीर बीमारी से हुई कुछ असामयिक मौतों पर गहन चिन्ता व्यक्त करते हुए इन बीमारियों पर युद्ध स्तर पर नियंत्रण के लिए जिला कलेक्टर सौरभ सुमन को एक पत्र प्रेषित किया है। उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए हैं।
दिल्ली कार्यालय चाणक्यपुरी से प्रेषित पत्र में सांसद नकुल नाथ ने कलेक्टर को अवगत कराते हुए अपने सुझावों में कहा कि जिले के नगर निगम व समस्त नगर पालिका तथा नगर परिषद क्षेत्रों में विशेष दल बनाकर स्वच्छता के कार्य युद्ध स्तर पर करवाए जाएं। इसके अलावा शहर के साथ ग्रामीण स्तर पर भी डीटीटी पाउडर का निरन्तर छिड़काव कराया जाए तथा फॉगिंग मशीन निरन्तर चालू रखवाएं ताकि मच्छरों की संख्या कम करने में सहायता मिल सके। नकुलनाथ ने अपने सुझावों में आगे कहा कि पानी भराव वाले स्थानों को चिन्हित कर जमा पानी की निकासी कर उचित व्यवस्था एवं मच्छर के लार्वा नष्ट करने की ऐसी स्थानों पर त्वरित कार्रवाई करवाएं। सांसद नकुल नाथ ने कलेक्टर को यह भी सुझाव दिए कि वार्ड एवं पंचायत स्तर पर कैंप लगवाकर लोगों को मच्छर न पनपने की प्रक्रिया से अवगत कराएं एवं मलेरिया व डेंगू से बचने के उपायों की भी जानकारी दें। इसके अलावा हर प्रभावित क्षेत्र में लार्वा खोजने की प्रक्रिया जारी रखें ताकी लार्वा पाए जाने वाली जगह को चिन्हित कर हम वहां संक्रमण रोकने की विशेष व्यवस्था कर सकें। सांसद नकुलनाथ ने जिला से अपने सुझावों में यह भी अपेक्षा की है कि बीमारियों के प्रभाव को जानने के लिए अधिक से अधिक जांचों की संख्या बढ़ाने एवं नागरिकों के संक्रमित पाए जाने पर तत्काल समुचित उपचार एवं दवाइयां उपलब्ध कराए।