सागौन के पेड़ों की बेधड़क कटाई और बिछुआ बिट वृक्षारोपण मे लाखों का भ्रष्टाचार…..

तामिया वन मंडल सांगाखेड़ा मे सागौन के पेड़ों की बेधड़क कटाई और बिछुआ बिट वृक्षारोपण मे लाखों का भ्रष्टाचार

न्यूज़ डेस्क। कॉर्न सिटी न्यूज़

तमिया । पश्चिम वन मंडल क्षेत्र के सर्किल सांगाखेड़ा मे सागौन के पेड़ों की बेधड़क कटाई वन परिक्षेत्र के अधिकारियों को जानकारी के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं। गोरख घाट से लेकर सांगाखेड़ा तक सागौन के अनगिनत पेड़ो की कटाई ना ही बीत प्रभारी रहते हैं ना ही नाकेदार। भीमकुण्ड नदी से रेत चोरी का काम भी चालू है।

मध्य प्रदेश शासन द्वारा वन विभाग द्वारा वर्ष 2020 / 21 में तामिया पश्चिम वन परिछेत्र मे सतपुड़ा पेंच कॉरिडोर कैचमेंट एरिया वृक्षारोपण योजना जिसका चेत्रफल 50 हेक्टयर हैं 400 पौधे प्रति हेक्टयर । मद -कैम्पा , कक्ष क्रमांक – p / 331 रकबा हेक्टयर। रोपित पौधों की प्रजाति – सागौन एवं औसाधि प्रजाति जिनकी कुल रोपत पौधो की संख्या – 20.000 हैं। बिट बिछुआ , सर्किल सांगाखेड़ा। परिखेत्र – सांगाखेड़ा उपमंडल -तमिया। परंतु इस बिछुआ बिट वृक्षारोपण योजना में वन विभाग तामिया द्वारा लाखों रुपए का शासन को चुना लगाया बिछुआ वृक्षारोपण मे बड़ी मुश्किल से लगभग 100 पोधे भी नहीं होंगे पुरे वृक्षारोपण मे सुखी घाश के अलावा कुछ भी नहीं है अधिकारियों से जानकारी मांगी गई तो अधिकारियो द्वारा जवाब देने से इनकार किया गया।

लाखो रूपए का वृक्षारोपण मात्रा सोभा की सुपारी बन के रह गया ।और सागौन के पेड़ों की कटाई से भी मध्य प्रदेश वन विभाग को लाखो रुपए का नुकशान। बहुत बार अधिकारी से सम्पर्क किया गया परंतु संतुष्टि पुर्वक जवाब ना देकर भ्रष्टाचार को छुपाने की कोशिश की जा रही हैं। उच्च अधिकारियों और बिट प्रभारी की मिली भगत से लाखों रुपए का वृक्षारोपण आज बर्बाद हो चुका है वृक्षारोपण की फेंसिंग पर ग्रामीण कपड़े सूखा रहे है यहां कोई चौकीदार नहीं रहता क्योंकि सुखी घास के अलावा बिछुआ बिट सांगाखेड़ा सर्किल के वृक्षारोपण मे कुछ भी नहीं बचा।..….साभार रिपोर्ट