सावन के दूसरे सोमवार भोले नाथ के दरबार पहुंचे भक्त

सावन के दूसरे सोमवार भोले नाथ के दरबार पहुंचे भक्त

CCN/डिंडोरी – ब्योरो रिपोर्ट

डिंडौरी/ करंजिया विकासखं के अंतर्गत कस्बा गोरखपुर सहित अंचल में पवित्र माह सावन के दूसरे सोमवार को भोले के दरबार में हाजिरी लगाने भक्तों की कतार लगी रही हैं भोले बाबा के भक्त बबलू बनवासी ने बताया कि प्रति सोमवार को भोले बाबा के नाम पर वह व्रतधारण करता हैं आज भी उसने व्रत धारण किया और सुबह ही बाबा के दर्शन को दरबार आया हैं ।मंदिर में शिव की आराधना के लिए भक्तों की कतार लगी हैं कोई शिवलिंग पर जल ढारने बेताब हैं तो कोई दुग्धाभिषेक के लिए आतुर हैं इसी तरह पूजा पाठ का क्रम सिवनी नर्मदा नदी संगम तट पर रहा भोलेनाथ की पूजा जलाभिषेक दुग्धाभिषेक के लिए भक्त भोर से ही भक्त नर्मदा तट पहुंच गए थे नर्मदा स्नान को आने वाले श्रद्धालुओं ने सबसे पहले तट पहुंचकर स्नान किया फिर मंदिरों में विधिवत पूजा आरती कर किया रवाना हो गएं इसी तरह लोग पूजा-पाठ के लिए दिन भर आते जातें रहें जबकि कस्बा के शिव मंदिर में दर्शन और पूजा-पाठ का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा जाहिर हैं कि शिव की अराधना बहुत सहज हैं भोलेनाथ सरल पूजा अराधना से प्रसन्न होकर भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं लेकिन सावन माह में शिवभक्ति की महिमा असीमित लाभ देती हैं यदि विधि-विधान से शिव की पूजा अराधना की जाएं तो मनोवांछित लाभ प्राप्त होता हैं साथ ही कष्ट रोग व्याधि तथा दुखों से भी छुटकारा मिलता हैं को ।