डिंडोरी-जिला कांग्रेस कमेटी सहायता केंद्र से जारी प्रेस विज्ञप्ति में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने बतलाया कि जिला कांग्रेस कमेटी डिंडोरी ने जिला प्रशासन से सी टी स्कैन मशीन एवं ऑक्सीजन प्लांट को जिला चिकित्सालय में शीघ्र स्थापित कराने की मांग की है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने बताया कि कोरोनावायरस की तीसरी लहर के समाचार इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से सामने आ रहे हैं और तीसरी लहर को लेकर चिकित्सा विशेषज्ञों के द्वारा चिंता भी व्यक्त की जा रही है लेकिन हमारे जिले में आज दिनांक तक सीटी स्कैन एवं ऑक्सीजन प्लांट चालू नहीं हुए हैं ऐसा लगता है स्वास्थ्य विभाग तीसरी लहर का इंतजार कर रहा है। वीरेंद्र शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कोरोनावायरस की दूसरी लहर के कारण हमारे जिले के अनेकों नागरिक कोरोनावायरस से संक्रमित हुए, कोरोनावायरस ने हमारे जिले के ग्रामीण अंचलों के निवासियों को भी बेहद संक्रमित किया है , अनेकों परिवारों ने अपनों को खोया है अनेकों परिवार के सदस्य कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं, जिला मुख्यालय में सी टी स्कैन मशीन ना होने के कारण नगरवासी एवं ग्राम वासियों को सीटी स्कैन जांच कराने के लिए अन्य जिलों पर जाना पड़ता है, हमारा जिला अति पिछड़ा, किसानी, मजदूरी, पर आश्रित जिला है आम नागरिकों की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है, जिससे भारी आर्थिक नुकसान भी मरीजों को उठाना पड़ा था । सीटी स्कैन मशीन ना होने के कारण हमारे जिले के चिकित्सकों को भी इलाज करने मे भारी असुविधाओ का सामना करना पड़ता है, केवल एक्स रे मशीन के सहारे हमारे जिले की जनता कोरोनावायरस संक्रमण जांच कराने के लिए मजबूर रही है। कोरोनावायरस की तीसरी लहर जो अत्यंत ही घातक बतलाई जा रही है, उसके बचाव के लिए जिला प्रशासन को चाहिए समय रहते जिला चिकित्सालय में सिटी स्कैन मशीन को स्थापित कराया जाए, जिले का स्वीकृत ऑक्सीजन प्लांट अति शीघ्र चालू कराया जाए, कांग्रेस विधायकों के द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों डिंडोरी विधानसभा एवं शाहपुरा विधानसभा के लिए विकास योजना से जारी की गई राशियों का शीघ्र उपयोग कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकीय सुविधा बढ़ाई जाए, जिससे हमारे जिले के नागरिक आसानी के साथ अपना इलाज करा सकें, दूसरे जिलों पर जाने से बच सकें
डिंडोरी से चंद्रिका यादव की खास रिपोर्ट