सेवानिवृत्त कामगारों को आवास खाली करने के नोटिस

वेकोलि प्रबंधन ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आवास खाली करने के नोटिस थमाना शुरु कर दिया है। साथ ही बिजली कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं। वेकोलि ने कर्मवीर कॉलोनी में लगभग 125 एवं ए टाइप कॉलोनी में लगभग 67 सहित अन्य क्षेत्रों में सेवानिवृत्त कामगारों को नोटिस दिए हैं।

छिन्दवाड़ा/गुढ़ीअम्बाड़ा :- वेकोलि प्रबंधन ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आवास खाली करने के नोटिस थमाना शुरु कर दिया है। साथ ही बिजली कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं। वेकोलि ने कर्मवीर कॉलोनी में लगभग 125 एवं ए टाइप कॉलोनी में लगभग 67 सहित अन्य क्षेत्रों में सेवानिवृत्त कामगारों को नोटिस दिए गए हैं। साथ ही सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 10-10 के ग्रुप में जवाब देने के लिए बुलाया जा रहा है । गत तीन दिनों से सेवानिवृत्त कामगार सब एरिया कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। कामगारों का कहना है कि कई वर्ष पूर्व रिटायर्ड होने के बाद वेकोली ने क्वार्टरों की सुध नहीं ली । इसकी वजह से ये जर्जर हो गए थे। बरसात शुरू होते ही छत से पानी टपकने लगता था। उन्होंने स्वयं के व्यय से क्वार्टरों की मरम्मत सहित अन्य काम कराए है। उनका आरोप है कि वेकोलि ने बोनस,छुट्टी सहित अन्य मदों का भुगतान रोक रखा गया है। ऐसी हालत में वे क्वार्टक खाली कैसे कर सकते हैं।उपक्षेत्रीय प्रबंधक अनिल शर्मा ने बताया कि क्वार्टरों पर सेवानिवृत्त कामगारों ने कब्जा कर रखा है। बिजली -पानी का भी इस्तेमाल कर रहे हैं । इससे वेकोलि पर अधिक भार पड़ रहा है। इसलिए उन्हें क्वार्टर खाली करने के लिए नोटिस जारी किए।