CCN/डिंडोरी
डिंडोरी/अमरपुर,जनपद शिक्षा केंद्र अमरपुर क्षेत्र अंतर्गत शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलगांव मैं चपरासी के पद पर पदस्थ महेश यादव का 31 ,12 ,21 को सेवानिवृत्त हुए जिसमें समस्त संकुल स्टॉप के द्वारा भव्य विदाई दी गई बता दें कि शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलगांव मेंं महेश यादव चपरासी के पद पर अपने सेवा दे रहे थें जो आज सेवानिवृत्त हुए जिसमें जनपद शिक्षा केंद्र अमरपुर द्वारा समस्त स्टाफ पहुंचे एवं संकुल केंद्र सिधौली के स्टॉप द्वारा बिलगांव पहुंचकर सेवानिवृत्त महेश यादव को बच्चों एवं ग्राम के नागरिकों के द्वारा एवं समस्त स्टाफ के द्वारा भव्य विदाई दी गई उपस्थित संकुल प्रचार एमके गावले ,अरुण मार्को, सरजू यादव एवं समस्त स्टॉप मौजूद रहे….ब्योरो चंन्द्रका यादव