CCN/CORNCITY
हर्रई
संवाददाता रत्नेश डेहरिया की रिपोर्ट
शासकीय महाविद्यालय हर्रई में छात्रों को कैरियर गाइडेंस करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन रखा गया जिसमें सेकड़ो की संख्या में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने उपस्थिति दी।
कार्यक्रम में cii सेन्टर के लाइवलीहुड ऑफिसर दिलिप डेहरिया के द्वारा बताया गया कि cii सेन्टर छिंदवाड़ा में संचालित किया जा रहा है जिसमे जिले के विधानसभा ओर तहसील स्तर के शिक्षित इक्षुक युवा युवतियों को तीन माह का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।साथ ही सेंटर में युवा युवतियों को खाना और रहने की सुविधा निशुल्क दी जाएगी।तीन माह पूरे होने पर कंपनियों में जॉब दी जाएगी।कार्यक्रम का आयोजन अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह के निर्देश पर nsui प्रभारी विक्रम डेहरिया के मार्गदर्शन पर किया गया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रिंसिपल, शिक्षक गण के साथ आंसु सोनी एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।