समर्पण माँ नर्मदा परिक्रमा का डिंडौरी जिले के ग्राम बिछिया में हुआ भव्य स्वागत
CCN/डिंडोरी
डिंडौरी\शाम 6:00 बजे ग्राम बिछिया जिला डिंडोरी की सीमा पर पूज्य उत्तम स्वामी महाराज के द्वारा आयोजित नर्मदा परिक्रमा धार्मिक पद यात्रा का ग्राम की सीमा में प्रवेश करने पर यात्रा प्रभारी रविराज बिलैया , भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ,डिंडौरी नगर पालिका अध्यक्ष पंकज तेकाम जनपद सदस्य हीरालाल साहू , मनोहर सोनी , मंडल अध्यक्ष शहपुरा घनश्याम कछवाहा ,महेश धूमकेती, जय सिंग मरावी,रोटिरियन मनोज मिश्रा , एवं ग्राम के वरिष्ठ समाज सेवी व बड़ी संख्या मे ग्रामीण नागरिको द्वारा कलस यात्रा के माध्यम से स्वामी महाराज एवं साथ मैं चल रहे नर्मदा परिक्रमा वासियों का भव्य स्वागत किया गया । तत्पश्चात रात्रि विश्राम के दौरान पूज्य स्वामी महाराज द्वारा नर्मदा आरती की गई ततपश्चात मंच पर स्वामी महाराज का समाजसेवियों द्वारा हार फूल से स्वागत किया गया । के बाद स्वामी द्वारा नर्मदा पुराण पर धार्मिक प्रवचन देकर ग्रामीणों को अनुग्रहित किया । भोजन प्रसादी के बाद ग्राम बिछिया में ही यात्रा का रात्रि विश्राम है दिनाँक 13/12/21 को यात्रा यहां से सुबह अगले पड़ाव ग्राम घुघुवा में नर्मदा परिक्रमा पद यात्रिओ के लिये दोपहर भोजन की व्यवस्था की गई हैं दोपहर पश्चात यात्रा घुघुवा से प्रस्थान करके शाम लगभग 5:00 बजे शहपुरा पहुचेगी जहाँ नगरवासियो द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा एवं नाश्ते की व्यवस्था की गई । यहाँ से यात्रा प्रस्थान कर जनकल्याण केंद्र बरगांव पहुँचगी जहाँ यात्रा का रात्रि विश्राम रहेगा । यात्रा के दौरान रास्ते में पड़ने ग्राम के ग्रामवासी अधिक से अधिक संख्या में अपने ग्राम में स्वामी महाराज एवं नर्मदा परिक्रमा पद यात्रियों का स्वागत कर धार्मिक लाभ लेकर पुण्य प्राप्त करे । यह हमारा सौभाग्य है कि हमे ऐसे महान संत का स्वागत करने का अवसर हमे प्राप्त हो रहा है ।.…..चन्द्रिका यादव की रिपोर्ट