15°C New York
December 6, 2025
दिल के अरमां आंसुओं में बह गए!” “पर्चे छपे छपाए धरे रह गए!
राजनिती

दिल के अरमां आंसुओं में बह गए!” “पर्चे छपे छपाए धरे रह गए!

Dec 27, 2021

चुनाव रद्द होने की खबर सुनते ही प्रत्याशियों एवं नेताओं का हुआ पारा गरम

CCN/छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा/मध्य प्रदेश में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कैबिनेट द्वारा चुनाव रद्द करने के फैसले में मुहर लगाने की खबर जैसे ही प्रत्याशी एवं नेताओं को पता चला तो उनके होश उड़ गए सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी तैयारी में व्यस्त थे सभी के पर्चे छप चुके थे लेकिन अचानक सरकार द्वारा चुनाव रद्द करने का फैसला लिया गया जिसमें तैयारी में लगे सरपंच जनपद जिला पंचायत के प्रत्याशियों को पता चला उनके होश उड़ गए सभी प्रत्याशियों द्वारा पंपलेट नकली मतपत्र पोस्टर छप वा कर चुनाव की तैयारियों में लग गए थे लेकिन सरकार द्वारा अचानक से हुई घोषणा से सभी हैरान और परेशान हैं।

“दिल के अरमां आंसुओं में बह गए!”
“पर्चे छपे छपाए धरे रह गए!!”

विभिन्न क्षेत्रों में तैयारी में जुटे प्रत्याशियों लगभग दो सालों से चुनाव की तैयारी कर रहे थे बार बार चुनाव टल जाने के कारण प्रत्याशियों एवं की जनता में असंतोष का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में जनता का कहना है कि सरपंच एवं जनपद का चुनाव ना होने के कारण यह अपनी कुर्सी पर लगभग साथ सालों से विराजमान है इसलिए चुनाव होने चाहिए लेकिन सरकार द्वारा त्रिस्तरीय चुनाव के दो साल हो गए लेकिन अभी तक चुनाव नहीं हो पा रहा है। प्रत्याशी द्वारा लगातार चुनाव की तैयारी की जा रही है लेकिन सरकार के ऐसे फैसले से उनका मनोबल कम होता दिखाई दे रहा है प्रत्याशियों का भी कहना है कि हम लगभग सात साल से चुनाव की तैयारी कर रहे हैं लेकिन सरकार द्वारा बार-बार चुनाव टाल दिया जा रहा है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हो पा रहे।….प्रीतम सिंह