15°C New York
December 28, 2025
नगर पालिका परिषद् दमुआ ने बारिश से पहले चलाया सफाई अभियान
छिंदवाड़ा

नगर पालिका परिषद् दमुआ ने बारिश से पहले चलाया सफाई अभियान

Sep 12, 2021

CCN/कॉर्नसिटी

छिंदवाडा/दमुआ:- नगर पालिका परिषद दमुआ अध्यक्ष  सुभाष गुलबांके के निर्देशन में दमुआ को स्वच्छ और साफ सुथरा बनाने के लिए नगर पालिका की स्वच्छता टीम के माध्यम से प्रतिदिन समस्त वार्डो में विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर नाली, नालो की सफाई की जा रही है नपा की कोशिश है कि बरसात में जल भराव और संक्रमण जैसी बिमारी कोरोना व अन्य मोसमी बिमारीयो से बचाव के लिए समस्त 18 वार्डों में नपा चला रही स्वच्छता अभियान।
नपा मुख्य अधिकारी डी पी खण्डेलकर के द्वारा प्रारम्भ किये गये इस अभियान के दौरान प्रतिदिन नोडल अधिकारी मुकेश चंदेल और सफाई मेट आशीष डेहरिया की देख रेख में प्रतिदिन सफाई कर्मचारी भी स्वच्छता अभियान को गति दे रहे हैं ताकि समस्त वार्डो की नाली और नाले सही ढंग से साफ हो सके। समस्त वार्डो में अभियान चरणबद्ध तरीके से चलाया जा रहा है जिसमें समस्त 18 वार्डों की नाली, नाले की सफाई की गई है अगले चरण में भी प्रतिदिन अन्य वार्डो में भी सफाई की जा रही है जिससे में नपा अध्यक्ष  सुभाष गुलबांके , उपाध्यक्ष श्री गंगाधर बारस्कर , सभापति शंकरराव व समस्त वॉर्ड पार्षद सभापति का स्वच्छता अभियान में सहयोग मिल रहा है।

दमुआ से शेख मुंतजिर की रिपोर्ट..