मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल का भ्रमण कार्यक्रम
CCN/छिन्दवाड़ा
छिन्दवाड़ा/ मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल एक दिसंबर को प्रात: 10 बजे स्टेट हेंगर भोपाल से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर प्रात: 11 बजे पातालकोट छिन्दवाडा स्थित हेलीपेड पहुंचेंगे और यहां से प्रस्थान कर प्रात: 11:15 बजे फारेस्ट रेस्ट हाउस चिमटीपुर पहुंचेंगे। चिमटीपुर में आपका समय आरक्षित रहेगा। राज्यपाल श्री पटेल प्रात: 11:45 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12:30 बजे ग्राम कारेआम पहुंचेंगे तथा यहां पर दोपहर 12:30 से 1:15 बजे तक भोजन के साथ ही स्थानीय आदिवासी ग्रामीणों से चर्चा करने के बाद यहां से प्रस्थान कर दोपहर 1:30 बजे ग्राम रातेड़ पहुंचेंगे। आप ग्राम रातेड़ में दोपहर 1:30 से 2 बजे तक आदिवासी कन्या छात्रावास और आंगनवाडी केन्द्र का निरीक्षण करने के बाद दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर दोपहर 2:20 बजे ग्राम डोंगर पहुंचेंगे तथा इस ग्राम में मनरेगा नर्सरी, स्थानीय मंदिर और मेढ़ बंधान खेती का निरीक्षण करने के बाद दोपहर 2:45 बजे प्रस्थान कर दोपहर 3:15 बजे फारेस्ट रेस्ट हाउस चिमटीपुर पहुंचेंगे। राज्यपाल श्री पटेल का दोपहर 3:15 से शाम 4:15 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा तथा आप शाम 4:15 से 4:45 बजे तक जिला प्रशासन, स्वास्थ्य, वन और पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेने के बाद शाम 4:45 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर शाम 5:45 बजे फारेस्ट रेस्ट हाउस तामिया पहुंचेंगे। फारेस्ट रेस्ट हाउस तामिया में आपका समय आरक्षित रहेगा और आप यहीं रात्रि विश्राम करेंगे।
राज्यपाल श्री पटेल 2 दिसंबर को प्रात: 9:25 बजे फारेस्ट रेस्ट हाउस तामिया में पौधारोपण करने के बाद प्रात: 9:30 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 9:45 बजे ग्राम खामडोरा पहुंचेंगे और प्रात: 9:45 से 10:15 बजे तक आंगनवाडी केन्द्र का निरीक्षण करने के बाद यहां से प्रस्थान कर प्रात: 10:20 बजे ग्राम घूसावानी पहुंचेंगे। आप प्रात:10:20 से 10:50 बजे तक ग्राम घूसावानी में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित आवासों का अवलोकन करने के साथ ही हितग्राहियों से चर्चा करने के बाद प्रात: 10:50 बजे यहां से प्रस्थान कर प्रात: 11 बजे ग्राम इटावा पहुंचेंगे और प्रात: 11 से 11:15 बजे तक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करने के बाद यहां से प्रस्थान कर प्रात: 11:45 बजे फारेस्ट रेस्ट हाउस तामिया पहुंचेंगे। फारेस्ट रेस्ट हाउस तामिया में भोजन के बाद आपका समय आरक्षित रहेगा। राज्यपाल श्री पटेल दोपहर 1:30 बजे फारेस्ट रेस्ट हाउस तामिया से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2:30 बजे पातालकोट छिन्दवाडा स्थित हेलीपेड पहुंचेंगे और यहां से दोपहर 2:35 बजे हेलीकॉप्टर से स्टेट हेंगर भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।