15°C New York
December 17, 2025

 

CCN/डिंडोरी ब्योरो रिपोर्ट


डिंडोरी/डिंडोरी,जिले के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी चंन्द्रकिशोर सिरामे की टीम ने रविवार देर रात पिकअप क्रमांक MP 20 GB 3094 में मवेशी भरकर सैलवार से जबलपुर जाते वक्त सूचना लगने पे कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर 08 नग मवेशी एवं पिकअप जप्त कर मवेशियों को कांजी हाउस पहुंचाया पुलिस कप्तान अमित कुमार को ग्रामीण अंचलों से मवेशी तश्करी करने का सूचना मिल रहा था, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने अलर्ट थी और,मवेशी के साथ वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया। लेकिन पशु तस्करी करने वालों ने बाज नहीं आते पुलिस कप्तान द्वारा लगातार मुहिम जारी है की सूदखोरों को बक्सा नहीं जाएगा