14 अप्रैल बाबा साहब अम्बेडकर जी की जयंती

न्यूज डेस्क/CCN/

सार

14 अप्रैल बाबा साहब अम्बेडकर जी की जयंती मनाने हेतु
जय भीम सामाजिक संगठन की बैठक संपन्न
संगठन की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

विस्तार

छिंदवाड़ा – आज 9 अप्रैल को जय भीम सामाजिक संगठन की बैठक समता बौद्ध बिहार परासिया रोड में आयोजित की गई । जिसमें संगठन का विस्तार करते हुये ओबीसी समाज की जबावदारी गनपत यदुवंशी जिलाध्यक्ष, मिलिन्द रनगिरे उपाध्यक्ष, विश्वजीत परतेती क्षेत्रीय अध्यक्ष, राजा डेहरिया वार्ड क्र. 16 के प्रभारी, राकेश तेकाम नगर उपाध्यक्ष, जितेन्द्र डेहरिया क्षेत्रीय अध्यक्ष, विनोद डेहरिया खापाभाट वार्ड अध्यक्ष, लवकुश चैरे वार्ड प्रभारी खापाभाट, सुनील बड़खाने एवं शोभाराम जम्बोरे को भी संगठन की जबावदारी दी गई, शैलू बुनकर को खुनाझिर कला क्षेत्रीय अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई एवं इनसे बाबा साहब के विचारोे को जन-जन तक पहुॅचाने के लिये सहयोग करने की अपील की गई । शिक्षित बनो, संघर्ष करो, संगठित रहो अपने अधिकारों के हक अधिकारों के लिये संघर्ष करेंगे ।

दिनांक 14 अप्रैल डाॅ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की जयंती, समता बौद्ध बिहार समिति के साथ एवं समस्त समाज के तत्वाधान में प्रातः 9 बजे शहर में रैली निकालकर के माध्यम से मनायी जायेगी । इस अवसर पर मुख्य रूप से शिवम पहाड़े, बंटी मण्डराह, पारस बंशकार, दिनेश इवनाती, सागर परतेती, पप्पू मण्डराह, नितिन डेहरिया, चंचलेश इंदौरकर, मनाराम धुर्वे, रामभरोष पहाड़े, देवकरण पहाड़े, जितेन्द्र चैरिया, गोपाल पहाड़े, संजय बाॅक्सर, राजा गुन्हेरे ने समस्त नव निर्चाचित पदाधिकारियों को बधाई दी ।