न्यूज डेस्क/CCN/छिन्दवाड़ा

सार

कांग्रेस सेवादल द्वारा बढे हुए बिजली के दामो को लेकर बिजली बिलो की जलाई गई होली

विस्तार

छिन्दवाड़ा-कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले ने बताया कि आज कांग्रेस कार्यालय मे नगर कांग्रेस सेवादल की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक मे यह निर्णय लिया गया कि 10 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर कांग्रेस कार्यालय से सभी वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारीयो की उपस्थिती मे विशाल रैली निकाली जाएगी साथ ही साथ 14 अप्रैल को डाॅ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर एवं 16 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे माननीय कमलनाथ जी व छिन्दवाड़ा सांसद माननीय नकुलनाथ जी के साथ छोटी बाजार से एक रैली का आयोजन भी किया गया है जो कि छिन्दवाड़ा शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए सिमरिया हनुमान मंदिर मे समाप्त होगी। इन सभी कार्यक्रमो मे कांग्रेस सेवादल के समस्त पदाधिकारी बढी संख्या मे उपस्थित होंगे। कपाले ने आगे बताया कि 8 अप्रैल से प्रदेश मे बिजली की नई बढी हुई दरे लागू कर दी गई है बिजली के दाम भी 2.64 फीसदी बढा दिए गए है। जिसके कारण उपभोक्ताओ को महंगाई के साथ साथ बिजली का भी भारी भरकम बिल भरना होगा और बिजली के बिलो मे शामिल होने वाला फिक्स चार्ज भी बढा दिया गया है जिससे बिजली के दामो मे भारी वृद्धि हुई है।

Holi was lit by electricity bills..

बिजली बिल के इन बढे हुए दामो से आम जनता हलाकान है। आज कांग्रेस सेवादल द्वारा ई एल सी चौक मे बढे हुए दामो को लेकर बिजली बिलो की होली जलाई गई। पूर्व मे माननीय कमलनाथ जी की कांग्रेस सरकार द्वारा 100 रूपए मे 100 यूनिट बिजली प्रदाय की जाती थी लेकिन जैसे ही भाजपा की सरकार बनी इन्होने बिजली के दाम बढाकर जनता पर महंगाई का बोझ बढा दिया। कपाले ने आगे बताया कि प्रदेश सरकार महंगाई से जनता का ध्यान कैसे मोडा जाए, जनता को कैसे गुमराह किया जाए इसी काम मे लगी हुई है। प्रदेश की जनता पहले ही पेट्रोल डीजल गैस के बढे हुए दामो, खाद्य पदार्थो की मूल्य वृद्धि से परेशान है अब प्रदेश सरकार ने बिजली भी महंगी कर दी है साथ ही साथ छिन्दवाड़ा नगर निगम के द्वारा जलकर मे भी बढोत्तरी की है इसका भी कांग्रेस सेवादल द्वारा विरोध किया गया है और तत्काल ही जलकर व बिजली के बढे हुए दामो को वापस लेने की मांग की गई है। इस अवसर पर छिन्दवाड़ा नगर कांग्रेस सेवादल के प्रभारी सुरेन्द्र झाड़े जी भी उपस्थित रहे।

आज इस कार्यक्रम मे कांग्रेस सेवादल के निम्न पदाधिकारीउपस्थित हुए जिसमे कपाले, शेषराव उईके, राकेश मरकाम, दिनेश डेहरिया, संजय पाण्डेय, पंचम अमरोदे, शबाना यास्मीन खान, सीमा शुक्ला, भावना वाईकर, रानी धुर्वे, जुगनू धुर्वे, सतीश डेहरिया, राजू विश्वकर्मा, अजय नागपुरे, बलराम सिंह चौहान, लवकेश यादव, संजय विश्वकर्मा, सुनील सातपुते, विकास डेहरिया, कमलेश वाईकर, प्रशांत खड़क्कार, राजा गुन्हेरे, तुलसी पाल, अर्जुन निकोसे, दिनेश सौधे, अखलेश पवार, प्रदीप जोशी, प्रभाकर ठाकरे, प्रवीण ठाकरे, दीपक घोरसे, बादल द्विवेदी, दीपाली टेकाम, प्रियंका धुर्वे, सुनील वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।

By CCN

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.