15 से खुलेंगे कॉलेज और विश्वविद्यालय

CCN/कॉर्नसिटी

छिंदवाड़ा:-  प्रदेश में 15 सितम्बर 2021 से सभी शासकीय -अशासकीय महाविद्यालय और विश्वविद्यालय खुलने जा रहे हैं। देशभर के विभिन्न राज्यों में स्कूलों और कॉलेजों के चरणबद्ध तरीके से खोले जाने के क्रम में मध्यप्रदेश सरकार ने भी राज्य के उच्च शिक्षा संस्थानों को फिर से खोले जाने की छूट दे दी है।
मध्य प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने नौ सितम्बर को सरकार के फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में 15 सितम्बर से सभी शासकीय व अशासकीय महाविद्यालय और विश्वविद्यालय खुलने जा रहे हैं। विश्वविद्यालयों में कक्षाओं का संचालन 50 त्न छात्रों की उपस्थिति में और कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जाएगा। कक्षाओं के बैठने के लिए छात्रों को कोविड वैक्सीन का कम से कम एक डोज लिया होना चाहिए।
मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संस्थानों के प्रमुखों को स्वायत्ता दी गई है कि वे महामारी की स्थानीय स्थिति के अनुसार फिजिकल क्लासेस के आयोजन को लेकर कोई भी निर्णय ले सकते हैं। मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने 15 सितम्बर से महाविद्यालय और विश्वविद्यालय को खोले जाने को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। इन निर्देश का पालन करना शिक्षण संस्थानों के समस्त स्टाफ साथ-साथ छात्र-छात्राओं के लिए अनिवार्य होगा। इसमें विद्यार्थियों की 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कक्षाओं का संचालन होगा। कोविड-19 प्रथम डोज टीकाकरण का प्रमाण-पत्र जमा कराना अनिवार्य होगा। सभी शैक्षणिक संस्थाओं में विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए ग्रंथालय भी प्रारम्भ होंगे। संस्थानों में पंजीकृत विद्यार्थियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में छात्रावास और मैस भी चरणबद्ध रूप से शुरू किए जांएगे।