CCN/छिंदवाड़ा

तामिया/ चोपना ग्राम पंचायत में कोविड-19 का टीका लगाया गया 18 वर्ष के ऊपर आयु के लोगों को लगाया जा रहा है कोविड का टीका आज महा वैक्सीन अभियान के अंतर्गत चोपना ग्राम पंचायत के पिटलीमाल बीजा ढाना झिरपानी चोपना तीनों गांव में 140 लोगो को लगाया गया कॉविड टीका वैक्सीनेशन अधिक से अधिक कराने के लिए चोपना रोजगार सहायक खुशी राम साहू द्वारा लोगों को घर-घर जाकर वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। वैक्सीनेशन का कार्य सी एच ओ ए एन एम एवं आशा कार्यकर्ता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका के द्वारा वैक्सीन सेन्टर में कार्य किया जा रहा है। एवं सचिव रोजगार सहायक सरपंच द्वारा लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है एवं वैक्सीन सेन्टर में लाकर वैक्सीन लगवाया जा रहा है।

प्रीतम सिंह की रिपोर्ट