3 साल से फरार आरोपी को शाहपुर पुलिस ने धर दबोचा

CCN/ डिंडोरी ब्यूरो चंद्रिका यादव)

डिंडोरी- जिला मुख्यालय से महज 11 किमी दूर शाहपुर पॉक्सो एक्ट के आरोपी संदीप उर्फ गोलू गिरी पिता मंगलेश गिरी उम्र 23 साल को शाहपुर पुलिस ने श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डिंडोरी के निर्देशन में एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय अनुभाग शाहपुरा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह पाटले के नेतृत्व में प्रआर.234 दिलीप झारिया, 283 राजकुमार जायसवाल, आर. 365 भारतलाल बसंत के द्वारा थाना शाहपुर जिला डिंडोरी के अपराध क्रमांक 350/2019 धारा 366,376,376(घ),341,506,34 ipc, 3(2)(5),3(1)(w)(ii) sc.st.Act एवं 3/4,5/6 पॉक्सो एक्ट के आरोपी संदीप उर्फ गोलू गिरी पिता मंगलेश गिरी उम्र 23 साल निवासी बिहारी मोहल्ला खेल छात्रावास भीम नगर थाना जहांगीराबाद भोपाल का जो करीबन 3 साल से घटना दिनांक से फरार था को थाना शाहपुर पुलिस द्वारा भोपाल से 40 कि.मी.दूर हलाली डैम मार्ग के एक निर्माणाधीन फार्म हाउस से गिरफ्तार किया गया है जिसे आज दिनांक 22/02/22 को माननीय न्यायालय डिंडोरी पेश किया गया ।