15°C New York
December 6, 2025
जान जोखिम में डालकर लोग कर रहे नदी पार
छिंदवाड़ा ताजा खबर

जान जोखिम में डालकर लोग कर रहे नदी पार

Sep 11, 2021

पुल निर्माण अधूरा, नहीं की गई कोई व्यवस्था

CCN/छिन्दी

ठेकेदार एवं जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहा है इस ओर ध्यान

छिन्दी: खिरेटी ठेकेदार की लापरवाही के कारण पुल निर्माण अधूरा नहीं की गई कोई व्यवस्थाएं लोग हो रहे परेशान जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान अभी तक ठेकेदार द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई लोगों को आने जाने में बड़ी समस्या हो रही है जान जोखिम में डालकर लोग पार कर रहे पुल बड़ी गाड़ी का आवागमन है बाधित दो पहिया वाहन ही चार चार लोग धकेल कर ले जा रहे कभी भी हो सकती है बड़ी अनहोनी आसपास के क्षेत्रों में यह सबसे बड़ी नदी है और यह मुख्य मार्ग है जो छिंदवाड़ा और परासिया को जोड़ती है रोजाना सैकड़ों लोग किस नदी को पार करके आवागमन करते हैं लेकिन पुल निर्माण अधूरा होने के कारण बरसात में लोगों को हो रही समस्या ठेकेदार द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है संबंधित जिम्मेदार अधिकारी भी नहीं दे ध्यान ग्राम के लोगों ने बताया कि समस्या को लेकर ठेकेदार एवं अधिकारियों को बार बार बोलने के बाद भी टेंपरेरी पुल का निर्माण नहीं किया गया जिससे लोग जान जोखिम में डालने को मजबूर है रोजाना सैंकड़ों शासकीय कर्मचारी शासकीय कर्मचारी इस ही रोड से आवागमन करते हैं ठेकेदार द्वारा इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना जिम्मेदार को ध्यान देने की आवश्यकता हैं।

प्रीतम सिंह राजपूत की रिपोर्ट