छिंदवाड़ा न्यूज़। CCN

meghna shinh karate chhindwara

13 वी राज्य कराते प्रतियोगिता का शुभारंभ 12 फरवरी को हुआ जिसमें 13 वी राज्य कराते प्रतियोगिता में मेघना सिंह ने गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया मेघना सिंह छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में पदस्थ डॉ महेंद्र सिंह की बेटी है। मेघना सिंह 10 से 12 वर्ष केटेगरी में खेल रही है, जिन्होंने 12 फरवरी 2022 को राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में शामिल होकर गोल्ड मेडल हासिल किया।

छिंदवाड़ा – मध्यप्रदेश स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन से अधिकृत 13 वीं ओपन स्टेट कराते प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 12 एवं 13 फरवरी को ओलंपिक स्टेडियम हाॅल (खेल एवं युवक कल्याण) में प्रारंभ होने जा रही है । प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक राजेन्द्र सिंह तोमर द्वारा जानकारी दी गई है कि स्पर्धा में छिंदवाड़ा सहित भोपाल, उज्जैन, बैतूल, सिवनी, मंडला, डिण्डोरी, शहडोल, झाबुआ, अलीराजपुर एवं आदिवासी विकास म.प्र. की टीम विभिन्न आयु/वजन वर्ग की काता/कुमिते स्पर्धाओं में 350 खिलाड़ी भाग लेकर अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे ।

प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संपन्न करने हेतु नेशनल रैफरी हनुमान तिवारी, श्याम दुपारे, राजेन्द्र तारण, रविन्द्र जायसवाल, अजय चैधरी, ओमकार मोहबे, संजय कहार, अंजनी श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है । प्रतियोगिता का समापन 13 फरवरी को शाम 5.30 बजे जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक बंटी साहू एवं अन्य सम्माननीय प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न होगा ।

आज की प्रतियोगिता में – 7 वर्ष में – छिंदवाड़ा की नायशा जायसवाल प्रथम, अनुश्री थवरे द्वितीय, 7-8 वर्ष में आरव काटकर उज्जैन प्रथम, आर्यमन जैन छिंदवाड़ा द्वितीय, यशराज सिंह छिंदवाड़ा तृतीय, 10-11 वर्ष में – कृतिका चैहान उज्जैन प्रथम, नेहा बघेल छिंदवाड़ा द्वितीय, दीपिका मुवाल तृतीय छिंदवाड़ा, 12-13 वर्ष मेें – सौरभ घोरसे प्रथम छिंदवाड़ा, शिवम तुमराम द्वितीय छिंदवाड़ा, अर्नव सोनी तृतीय छिंदवाड़ा, 17-18 में – मुकेश धुर्वे बैतूल प्रथम, हरिओम छिंदवाड़ा द्वितीय, $ 18 वर्ष में – शालिनी परतेती छिंदवाड़ा प्रथम, साक्षी ठाकुर छिंदवाड़ा द्वितीय, निशा उइके बैतूल तृतीय, 60-65 वर्ष में रोशन अहके बैतूल प्रथम, अंकित सोनी छिंदवाड़ा द्वितीय स्थान पर रहे ।

By Corn City

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.