सौंसर जाकर सौपेगे ज्ञापन व जामसांवली में करेंगे
छिंदवाड़ा न्यूज़ –
पुरानी पेश्ंन बहाली के लिये हनुमान जी से प्रार्थना – अनिल सूर्यवंशी
छिन्दवाड़ा:- न्यू मूवमेंट फाॅर ओल्ड पेंशन संघ के जिलाध्यक्ष अनिल सूर्यवंशी ने बताया कि प्रांतीय आव्हान पर बजट सत्र के म.प्र. के समस्त विधायकों को अनुरोध ज्ञापन सौंपा जाना हैं। इसी तारतम्य में सौंसर विधानसभा के विधायक श्री विजय चैरे जी को भी आज दिनांक 13/02/2022 को दिन रविवार को दोपहर 12 बजे ज्ञापन सौंपकर पुरानी पेंशन बहाली के लिये अनुरोध किया जायेगा एवं इसी के साथ म.प्र.शासन के पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़ को भी ज्ञापन देकर वर्तमान बी.जे.पी.सरकार के द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिये संकल्प पत्र तैयार करने का अनुरोध किया जायेगा ,साथ ही दोनों विधायकों को ज्ञापन सौंपने के बाद जामसांवली जाकर हनुमान जी से प्रार्थना की जायेगी कि म.प्र.सरकार को सदबुद्धि दें। कि जिससे म.प्र. के समस्त विभागों के एन.पी.एस.धारी को पुरानी पेंशन व्यवस्था ओ.पी.एस.लागू कर देंवें। इसलिये जिला एवं ब्लाॅक कार्यकारिणी के द्वारा समस्त विभाग के कर्मचारियों से अनुरोध किया गया है कि वे ज्यादा से ज्यादा सुंख्या में सौंसर पहंुचकर ज्ञापन कार्यक्रम में शामिल होकर जामसांवली में हनुमान जी की प्रार्थना में शामिल हो ।
जिला कार्यकारिणी महेन्द्र तिवारी ,गणेश पवार ,प्रवीण विश्वकर्मा ,संजय राज ,प्रमोद डेहरिया व संतोष सूर्यवंशी ,मनीष पिल्ले ,योगेश पवार ,प्रीतम सिंह बैस , अभिलाषा भांगरे ,सावित्री सूर्यवंशी ,शवेता शर्मा ,योगिता घोरपडे ,ममता वर्मा ,सोनिया सराठी , श्रीराम डेहरिया ,संजय नामदेव ,संजय बेलवंशी ,कमलेश धाकड़ ,मनोज सोनी ,रामदास खरे ,राम कुमार गजभिये ,संजय शिवहरे ,प्रफुल्ल सीते ,ज्ञानदास धुर्वे ,रामचरण सरेयाम , दिलीप सूर्यवंशी एवं समस्त ब्लाॅक एवं जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने समस्त विभाग के कर्मचारी व अधिकारी महिला व पुरूष से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में सौंसर में उपस्थित होकर ज्ञापन कार्यक्रम को सफल बनायें।