CCN/  ब्यूरो रिपोर्ट/डिडोरी

डिडोरी/अमरपुर ब्लॉक मुख्यालय अमरपुर मैं बहुत दिनों से अतिक्रमण कारियो का कब्जा है जो अमरपुर मुख्य तिराहे पर ठेला लगाकर अतिक्रमण कारियो का इतना हौसले बुलंद हो चुका है कि शासन प्रशासन को चकमा देते नजर आ रहे लेकिन विभाग के द्वारा आज तक कोई पहल नहीं किया गया हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं जिससे अतिक्रमणकारियों का हौसले बुलंद होते नजर आ रहा है बताया जाता है कि अमरपुर में मुख्य तिराहे पर चाय नाश्ता एवं सड़क पर कुसियां टेबल रख दिया जाता है जिससे आए दिन दुर्घटना का संभव बना रहता है बताया जाता है कि आज से कुछ वर्ष पुराना इसी तिराहे पर एक नन्हा सा बच्चा ट्रक के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई थी उस घटना का कारण भी अतिक्रमण ही था जिससे ग्राम के लोगों के द्वारा विभाग को सूचना भी दिया गया एवं जनपद पंचायत अमरपुर में ज्ञापन भी सौंपा गया था लेकिन आज तक कोई कार्यवाही या कोई पहल नहीं देखा गया इससे यही प्रतीत होता है कि ना तो अमरपुर में बस स्टैंड है तिराहे पर बस आने-जाने फिर ऑटो तूफान खड़े होने का जगह नहीं है।

Didori/Amarpur block headquarter Amarpur is in possession of encroachment karyo for a long time, who have

अमरपुर में एक ही सहारा है मुख्य बाजार तिराहे पर जहां पर अतिक्रमणकारियों के द्वारा सड़क पर ही जमा कर अपना व्यवसाय कर रहे हैं जिससे आए दिन दुर्घटना ही दुर्घटना होता जा रहा है ग्राम वासियों का यही कहना है कि अतिक्रमण मुख्य चौराहे से हटाया जाए एवं बताया जाता है कि अमरपुर राष टेकरी से लगे हुए शासकीय भूमि पर अतिक्रमणकारियों के द्वारा अवैध कब्जा किए हुए है जिसको लेकर ग्राम वासियों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमरपुर को सूचित भी किया गया एवं ज्ञापन भी सौंपा गया फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुआ जिसको लेकर ग्रामीणों को मैं भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है एवं अमरपुर में बस स्टैंड बनवाया जाए जिससे राहगीरों को यह यात्रियों को कोई परेशानियों का सामना ना करना पड़े

*इनका कहना है
मेरे नॉलेज में नहीं है मैं जांच करवा रहा हूं जांच उपरांत कार्यवाही किया जाएगा :नायब तहसीलदार अमरपुर हिम्मत सिंह भवेदी*

By CCN

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.