15°C New York
December 6, 2025
छिंदवाड़ा ताजा खबर

कोटवार संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी

May 13, 2022

जुन्नारदेव / एमपी कोटवार संघ अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल पर चला गया है। ग्रामीण अंचलों के शासकीय कार्य में सहयोग लिया जाता है। कोरोना जानलेवा माहमारी के समय अपने प्राण की चिंता ना करते हुए कोटवारों ने कार्य किया। पॉजिटिव को आइसोलेशन कर एवं महानगरों से घर लौट रहे मजदूरों से क्षेत्र में वायरस का फैलाव ना हो इसलिए आने वाले प्रवासी मजदूरों शासकीय भवनों ने आईशोलेशन कराने में अहम रोल अदा किया गया है। लेकिन आज सम्मान स्वास्थ्य विभाग को मिलता है। कोटवार संघ उपाध्यक्ष राकेश बारासिया सचिव मुकेश नागले के नेतृत्व में 06 मई को एसडीएम और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है।

जिसमें उल्लेख है कि कोटवार वेलफेयर सोसाइटी संघ मध्य प्रदेश प्रांतीय आह्वान पर अपना दो मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल जारी है। सरकार से मांग रखी है। जिसमें प्रदेश के सभी कोटवारों को नियमित कर्मचारी घोषित करने एवं सेवा भूमि का मालिकाना हक कोटवारो को देने हेतु बार बार अनुरोध किया गया है। लेकिन सरकार ने अभी तक कोटवार संघ की तरफ ध्यान नहीं दिया गया है। काम बंद हड़ताल में तम्बू में बैठे कोटवार दुर्गेश बेलवंशी तहसील अध्यक्ष,कन्हैया बेलवंशी सचिव, राकेश बारासिया उपाध्यक्ष,रामचरण आरसे, इंदिरा डेरिया,ऋषि पाटिल, विनोद बरखाने,शम्भू नागवंशी शामिल थे।