15°C New York
January 30, 2026
छिंदवाड़ा ताजा खबर

करुणा, प्रेम व अहिंसा को जीवन में उतारकर मनाएं बुद्ध जयंती- राजेंद्र डोंगरे*

May 15, 2022

 

छिंदवाड़ा। बोधिसत्व भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर द्वारा संस्थापित संस्था दी बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ़ इंडिया (भारतीय बौद्ध महासभा) के आजीवन सदस्य एवं पूर्व नगर अध्यक्ष छिंदवाड़ा राजेन्द्र डोंगरे ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से समस्त बौद्ध उपासकों को बुद्ध जयंती की बधाई देते हुए अपील किया है कि देश में जहरीले बयानों ज्वलंत ट्वीट एवं भड़काऊ अफवाओं को नज़र अंदाज़ कर आपसी भाईचारा, करुणा कायम करने से ही बुद्ध के संदेश का पालन हो सकता है व देश में शान्ति स्थापित हो सकती है।