15°C New York
December 22, 2025
आरज़ू ने जीता सात गोल्ड मेडल….
छिंदवाड़ा शिक्षा

आरज़ू ने जीता सात गोल्ड मेडल….

May 27, 2022

कुमारी आरज़ू बैग का सुयश सात गोल्ड मेडल सम्पूर्ण विदर्भ में द्वितीय स्थान 

जुन्नारदेव / राष्ट्र संत टुकड़ों जी महाराज विद्यापीठ के 109 वे दीक्षांत समारोह नागपुर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के द्वारा वर्चुअल सम्मानित किया गया। कुमारी आरज़ू बैग ने रॉय सोनी कॉलेज से एम बी ए की परीक्षा उत्तीर्ण कर संपूर्ण विदर्भ में सात गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास के पन्ने में अपना नाम दर्ज कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। यह सम्मान महाराष्ट्र राज्य के शिक्षा मंत्री उदय सामंत द्वारा प्रदान किया गया । कुमारी आरज़ू बैग ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत गुरुजनों और माता, पिता और भाई को दिया । कुमारी आरज़ू आर के बैग अनीता बैग की सुपुत्री है ।