सदस्य एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया एवं अध्यक्ष पशुवध गृह समिति व मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी विभाग भारत सरकार श्री रघुवंशी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

CORN CITY/छिन्दवाड़ा/सदस्य एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया एवं अध्यक्ष पशुवध गृह समिति व मत्स्य पशुपालन एवं डेयरी विभाग भारत सरकार श्री राम रघुवंशी की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष छिंदवाडा में बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में अध्यक्ष श्री रघुवंशी द्वारा अपूर्ण गौशालाओं को शीघ्र पूर्ण किये जाने, गौशालाओं में बिजली, पानी की व्यवस्था किये जाने, गौशालाओं को स्वावलंबी गौशाला बनाये जाने, गौशाला के आसपास चरनोई भूमि में खेती कर रहे किसानों से भूसा का जुर्माना लगाये जाने, जिले में 5 से 10 एकड़ भूमि का चयन कर गौसमाधि स्थल बनाये जाने, गौशाला को संचालित करने वाले स्व-सहायता समूह को प्रशिक्षित किये जाने एवं जिन गौशालाओं में 150 के आसपास गौवंश हैं उनमें अतिरिक्त शेड बनाने के लिये निर्देशित किया गया । जिले में जो गौशालायें खाली पड़ी हैं, उन्हें नंदी गौशाला बनाने के लिये निर्देशित किया गया। गौशालाओं में स्थित गौचर भूमि के लिये ऑरगेनिक सर्टीफिकेशन जारी किये जाने के निर्देश दिये गये।

      अध्यक्ष श्री रघुवंशी द्वारा नगरनिगम की गौशाला का संचालन एन.जी.ओं. द्वारा कराये जाने का निर्देश दिया गया । अध्यक्ष श्री रघुवंशी  द्वारा गायत्री गौशाला  भाजीपानी, श्री शारदामाई गौशाला थावडीकलां, श्री कृष्णा गौशाला समसवाड़ा, नंदनी गौशाला खापाखुर्द वंशी विनोद गौशाला इटावा, अन्नपूर्णा गौशाला बोरगांव, बाहुबली गौशाला मेघासिवनी के संचालनकर्ताओं को गौशाला में उत्कृष्ट कार्य के लिये प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदाय किये गये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छिंदवाड़ा श्री अग्रिम कुमार, प्रभारी एडीएम श्रीमती अंकिता त्रिपाठी, उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस. पक्षवार, पुलिस विभाग, वन विभाग, विद्युत विभाग, जल जीवन मिशन, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी,  उद्यानिकी विभाग, मत्स्य विभाग, श्रम विभाग, अजीविका मिशन, पशु पालन विभाग के पशु चिकित्सक/गौशाला नोडल अधिकारी एवं गौशाला  संचालक उपस्थित थे।

By admin