भीम आर्मी सामाजिक संगठन द्वारा पांच मुख्य मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ।
CHHINDWARA UPDATE:भीम आर्मी (भारत एकता मिशन)सामाजिक संगठन द्वारा आज जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति , राज्यपाल, नगर आयुक्त छिंदवाड़ा के नाम ज्ञापन सौंपा गया। बताया गया है कि हरियाणा की शिक्षिका बेटी मनीषा के साथ हुई दरिदंगी व हत्या की सीबीआई जांच कर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और एक सदस्य को शासकीय नौकरी प्रदान की जाए। किसानों को सरलता से खाद की पूर्ति की जायें एवं कालाबाजारी रोक लगाकर कठोर कार्यवाही की जायें। नगर निगम द्वारा आवारा पशुओं (गाय, कुत्ते आदि) के लिए समुचित प्रबंधन किया जाए।
समान कार्य, समान वेतन संविधान के अनुच्छेद 14, 16, और 39 (क) के तहत प्रत्येक कर्मचारी को समान कार्य के लिए समान वेतन का अधिकार सुनिश्चित हो। संविदा कर्मचारियों को स्थायी कर्मचारियों से कम वेतन की प्रथा समाप्त की जाए।
नगर पालिका निगम के द्वारा जो जलकर, सफाई कर, संपत्ति कर में बेतहासा वृद्धि की गई है उसे तत्काल कम किया जाये।
उपरोक्त मांगों पर शीघ्र कार्रवाई कर जनता को राहत प्रदान की जाए। हमारी यह मांग सामाजिक न्याय, समानता, और जनकल्याण के लिए है, जो संविधान के मूल सिद्धांतों पर आधारित है। इन मांगों को गंभीरता से लेते हुये उचित कदम उठाएं जाए। इस वक्त भीम आर्मी जिला अध्यक्ष शिवप्रकाश मंडराह, एवं मुख्यता से आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष प्रदीप जुल्मे, जिला महासचिव मदन बरखाने, विनोद पाटिल, अजय बघेल, किशोर वंशकार, मोहरू पटेल, गोलू रोड़े, अजय करोले ,दीपक सतनामी ,नीरज आहिरवार ,अजय बघेल ,पप्पू गोनेकार ,बबन कुमार बबने ,संदीप मँडराह,राजेंद्र अहिरवार ,ओम कोलारे ,प्रतिक मेहरोलिया ,हरीश नागले ,अजय उइके ,अजय विश्कर्मा ,राहुल कोलारे ,राजकुमार विश्वकर्मा ,जीतेन्द्र विश्वकर्मा ,करिश्मा कुमरे ,पूजा परतेती ,सुनील यादव ,सुमित भाबरकर ,अमित डोंगरे ,इरसाद खान ,आकाश कोचे ,सुजीत पहाड़े सैकड़ो की संख्या कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रदीप जुलमे ( जिला अध्यक्ष)-आजाद समाज पार्टी