प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री हुद्दार ने नेशनल लोक अदालत की तैयारियों की समीक्षा के संबंध में न्यायाधीशगणों की ली बैठक
CHHINDWARA PRO: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिंदवाड़ा श्री सुशांत हुद्दार ने आगामी 13 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में आज समस्त न्यायाधीशगणों की बैठक ली। बैठक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री हुद्दार ने सभी न्यायाधीशगणों को नेशनल लोक अदालत में रखे जाने वाले प्रकरणों को शीघ्र अतिशीघ्र चिन्हित कर उन प्रकरणों में समय पूर्व पक्षकारों को सूचना पत्र प्रेषित करने एवं दिन-प्रतिदिन प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा करने तथा पक्षकारों के बीच प्रीसिटिंग कर प्रकरणों को समझौता स्तर तक पहुंचाने का प्रयास करने के निर्देश दिए।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री हुद्दार ने न्यायाधीशगणों को ऐसे प्रकरण जिनमें समझौते की अत्यधिक संभावना है जैसे की मोटर दुर्घटना, क्षतिपूर्ति दवा, नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, पारिवारिक विवाद एवं अन्य सिविल प्रकरणों में अधिक से अधिक प्रयास करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला न्यायालय में पदस्थ विशेष न्यायाधीश छिंदवाड़ा श्री सुधीर मिश्रा, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय छिंदवाड़ा श्री सुशील कुमार त्यागी, जिला न्यायाधीशगण श्री प्रेमपाल सिंह, श्री संकर्षण प्रसाद पाण्डेय, श्री अभिषेक नागराज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट छिंदवाड़ा श्री विपेंद्र सिंह यादव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिंदवाड़ा श्री राकेश सिंह सहित जिला मुख्यालय के समस्त न्यायाधीशगण भौतिक रूप से तथा तहसील न्यायालयों में पदस्थ न्यायाधीशगण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में उपस्थित हुए।