CHHINDWARA PRO: पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक श्री संगीत देशमुख ने बताया कि कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशन में विमुक्त घुमंतु एवं अर्द्धघुमन्तु समुदाय के विमुक्ति दिवस का कार्यक्रम आज शासकीय पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा के सभागार में उल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम में समाज के जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ गण, छात्रावास के छात्र-छात्राएं, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। समारोह में छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई एवं विभाग द्वारा शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बताया गया कि समाज के लोगों को जन जागरूकता के साथ समाज के लिए चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं का लाभ लेना होगा, समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।