15°C New York
January 28, 2026
नशा मुक्ति अभियान का आयोजन
छिंदवाड़ा

नशा मुक्ति अभियान का आयोजन

Sep 5, 2025

गोधूलि वृद्ध आश्रम में संस्था  स्थापना वर्ष के उपलक्ष में नशा मुक्ति अभियान का आयोजन

chhindwara update: प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देश पर नवयुग उत्थान वेल्फेयर सोसायटी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर सामाजिक न्याय एवं निशक्त जनकल्याण विभाग के सहयोग से वृद्धाश्रम छिंदवाड़ा में नशा मुक्ति अभियान का सफल आयोजन के तत्पश्चात स्वल्पाहार वितरण किया गया । इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्री गिरीश कापसे , उपाध्यक्ष श्री तृप्ति सिंह  एवं सचिव कपिल मंडले  सदस्यगण रितु बाेपचे, रघुवीर सिंह साक्षी patle प्राची नागवंशी गौरव श्रीवास उपस्थित रहे।

सदस्य रघुवीर सिंह  ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “नशा जीवन को बर्बादी की ओर ले जाता है, इसलिए युवा वर्ग को सकारात्मक सोच और स्वस्थ आदतों को अपनाना चाहिए।”

इस अवसर पर छात्रों को नशा मुक्त समाज के निर्माण हेतु प्रेरित किया गया। श्री तृप्ति सिंह  ने नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को खेल, शिक्षा और सांस्कृतिक गतिविधियों की ओर आकर्षित होने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का स्लोगन रहा – “नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो”

अंत में संस्था के अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया और संकल्प लिया और शपथ दिलाई कि नवयुग उत्थान वेल्फेयर सोसायटी आगे भी ऐसे जन जागरूकता अभियान नियमित रूप से आयोजित करती रहेगी, ताकि समाज को स्वस्थ और नशा मुक्त बनाया जा सके।