15°C New York
December 8, 2025
पत्रकार संघ छिंदवाड़ा जिला इकाई की बैठक संपन्न 
छिंदवाड़ा ताजा खबर

पत्रकार संघ छिंदवाड़ा जिला इकाई की बैठक संपन्न 

Oct 6, 2025

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ छिंदवाड़ा जिला इकाई की बैठक संपन्न

Chhindwara update: । मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ छिंदवाड़ा जिला इकाई की बैठक 6 अक्टूबर को इंडियन कॉफी हॉउस vip रोड मे रखी गई जिला अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया कि मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का प्रदेश अधिवेशन कान्हा नेशनल पार्क में 26 अक्टूबर को संपन्न होना है जिस निमित्त छिंदवाड़ा जिला इकाई से भी पत्रकार बंधु शामिल होंगे इस सम्मेलन में प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह शिरकत करेंगे बैठक में सदस्यता से संबंधित भी चर्चाएं की गई व अन्य भी महत्वपूर्ण विषयो पर चर्चा की गई। बैठक मे जिलाध्यक्ष मनोज सोनी सौरभ भटनागर, मनीष घोरसे, निभा सेंगर, प्रमोद शर्मा, रवि पहाड़े, राम रघुवंशी, दिपक चंद्रवंशी, संजय विश्वकर्मा, यक्ष राज पटेल , शिरीष कोचे, पूजा भावे, राजा सिंह राजपूत व अन्य सदस्य शामिल रहे।