आम आदमी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस में मूल्य वृद्धि को वापस लेने

CCN/छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा – आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, महिला जिलाध्यक्ष दीपमाला नाथ, जिला सचिव दीपक पवार, जिला संगठन मंत्री राजू पाण्डे के नेतृत्व में दिनांक 23 मार्च दिन बुधवार को आम आदमी द्वारा जिलाध्यक्ष के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में अवगत कराया कि प्रदेश में कोरोना महामारी के कारण आम आदमी की जमा पूंजी अस्पतालों की भेंट चढ़ चुकी है, और छोटे-छोटे व्यापार एवं रोजगार समाप्त हो चुके हैं, वहीं दूसरी ओर केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल एवं घरेलू रसोई की कीमतें कम करने की वजाय लगातार वृद्धि की जा रही है । इससे दिन रात बढ़ती कीमतों से दैनिक उपयोग-उपभोग की वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं, और अब आम आदमी का जीना दुश्वार हो गया है । खाद्य तेलों, दालों, किराने, फल सब्जियों के बढ़ते दाम आम आदमी, माता बहनों को आधा पेट रहने को मजबूर हंै । डीजल, खाद बीज के दामों में उछाल के कारण किसानों की कमर टूट रही है ।

डीजल, पेट्रोल, गैस, बिजली के दाम पूर्व में कभी इतने नहीं बढ़े हैं, और वर्तमान केन्द्र सरकार जनता के पेट की चिंता ना करके अपना खजाना भरा जाकर लूट मचायी रखी है । इससे आम जन के प्रति सरकार के प्रति आक्रोष बढ़ता जा रहा है । आम आदमी पार्टी ने इस बेतहाशा बढ़ती कीमतों को नियंत्रित कर लोगों को राहत पहुॅचाने की मांग की है । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, जिला सचिव दीपक पवार, जिला संगठन मंत्री राजू पाण्डेय, महिला जिला अध्यक्ष दीपमाला नाथ, जगदेव उइके, रमेश कुमार डेहरिया, वीरेन्द्र डेहरिया, विकास कहार, मोहसिन हसन, रहमान खान, सतीश राजपूत, सतीश सोमकुंवर, राजेश लोखण्डे, पप्पू पटेल, प्रमोद ठाकुर, जितेन्द्र यादव, अमित ठाकुर, निर्मला पहाड़े, मीना डोले, एजाज खान, आदर्श विश्वकर्मा, मुकेश चैरे, अश्विनी जाधव, प्रिया पहाड़े, सूरज मौर्य, वंशीचन्द्र, गोलू विश्वकर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।